*खास खबर*
हरदोई14जुलाई23*वाजिदपुर में हुए निर्माण व खर्च को जांचेंगे उन्नाव के अधिकारी, लोकायुक्त में शिकायत के बाद, मंडलायुक्त ने तीन सदस्यीय समिति की गठित।
हरदोई। विकास सीखंड अहिरोरी के वाजिदपुर में कराए गए विकास, निर्माण व खर्च को उन्नाव के अधिकारी जांचेंगे। मंडलायुक्त ने उन्नाव के अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित की है। उन्होंने समिति को 25 जुलाई तक लोकायुक्त में रिपोर्ट प्राप्त कराने की जिम्मेदारी सौंपी है। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने यह जांच समिति कोतवाली बेनीगंज ब्लॉक अहिरोरी के वाजिदपुर के मजरा अल्हादादपुर निवासी रोशन पुत्र राजाराम की ओर से लोकायुक्त में दायर बाद पर गठित की है।
लोकायुक्त में प्रस्तुत किए गए। परिवाद में पंचायत सचिव अरुण वर्मा, अमरेश कुमार सिंह चौहान, अहिरोरी के बीडीओ और वाजिदपुर निवासी पूर्व प्रधान मुन्नीदेवी पर गांव में विकास, निर्माण और शासकीय राशि के खर्च में मनमानी और दुरुपयोग के आरोप लगाए गए हैं। गबन की आशंका भी जाहिर की गई है। उन्होंने उन्नाव के अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति में लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता और मुख्य कोषाधिकारी को नामित किया है।
जिला पंचायतराज अधिकारी हरदोई को आदेश दिए हैं कि समिति को वाजिदपुर के के सभी जरूरी अभिलेखों की प्रमाणित प्रतियां प्राप्त कराएं। समिति से कहा है कि जांच करते हुए पूरी रिपोर्ट 25 जुलाई तक लोकायुक्त के साथ उनके कार्यालय में प्राप्त कराने के आदेश दिए हैं।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*