July 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरदोई11नवम्बर23*तहसील सवायजपुर के पुलिस अंकल की मिठाई ने दो-गुनी कर दी खुशियां:

हरदोई11नवम्बर23*तहसील सवायजपुर के पुलिस अंकल की मिठाई ने दो-गुनी कर दी खुशियां:

हरदोई11नवम्बर23*तहसील सवायजपुर के पुलिस अंकल की मिठाई ने दो-गुनी कर दी खुशियां:

पुलिस ने जरुतमंद लोगों को पटाखा और मिठाई बांट कह रही हैप्पी-दीपावली

दिवाली पर सवायजपुर पुलिस ने उपहार स्वरूप बच्चों में बांटी खुशियां, पटाखे और मिठाई पाकर गदगद दिखे बच्चे

हरदोई

तहसील सवायजपुर के कोतवाल डीके सिंह ने पुलिस कर्मियों के साथ सड़क किनारे रहने वालों बच्चों के साथ पटाखे छुटाकर उनकी चेहरे पर मुस्कान ला दी। पुलिस लोगों के बीच अपने विश्वास को बढ़ाने और जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए उनके बीच दीपावली मना रही है। पुलिस कर्मियों ने जरूरतमंद परिवार के बच्चों को पटाखा और मिठाई वितरित कर उनकी दीपावली की खुशियां दोगुनी कर दीं। पुलिसकर्मियों के साथ दीपावली मनाकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ गई, वहीं, बेसहारा लोगों को अपनेपन का एहसास हुआ। पहले आसमान में छूटने वाले पटाखों को देखकर ही गरीब बच्चे खुश हो जाते थे, लेकिन इस बार सवायजपुर पुलिस ने ऐसे गरीब बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरने के लिए उनकी बस्ती और मोहल्लों में जाकर पटाखे और मिठाइयों का वितरण किया। पटाखे और मिठाई पाकर ये बच्चे गदगद हो गए।यूपी आज तक अनिल गुप्ता

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.