हरदोई11दिसम्बर*अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन बाइक सवार राजगीर मिस्त्री की मौत*
कोतवाली क्षेत्र पिहानी के व हरियावा विकासखंड के जरेली के मजरा रायपुर निवासी राजकुमार कुशवाहा पुत्र हाकिम कुशवाहा, संजय पुत्र रामनरेश व बबलू कुशवाहा पुत्र जगदीश कुशवाहा पिहानी जहानीखेड़ा मार्ग पर अज्ञात वाहन ने टक्कर लगने से तीनों की मौत मौके पर हो गई। मृतक तीनो लोग बाइक पर सवार थे। परिजनों ने बताया कि राजकुमार ,संजय व बबलू जहानीखेड़ा में राजगीर मिस्त्री का काम कर रहे थे। शनिवार की शाम घर से जहानीखेड़ा काम करने के लिए बता कर गए थे। सुबह जहानीखेड़ा से वापस आ रहे थे कि सुबह सात बजे पडरवा गांव से पहले पिहानी की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और तीनों की मौके पर मृत्यु हो गई। घटना को देख आसपास इलाके में हड़कंप मच गया। राजकुमार संजय बबलू तीनों विवाहित है और बच्चे भी हैं ।घटना को सुनकर घर में भी कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर तत्काल पहुंचे कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी ने घटना की बिंदुवार जांच करके सीसीटीवी फुटेज से अज्ञात वाहन का पता लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि बैंक व पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में 7:00 से 7:30 तक के सभी वाहनों की जानकारी करे।

More Stories
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना महावन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 किलो 564 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना सुरीर पुलिस द्वारा अभियुक्त एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 20 पौआ अवैध देशी शराब बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना बल्देव पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 17 किलो 872 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*