हरदोई11जून25* क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलावः हरियावां सीओ संतोष कुमार को संडीला का जिम्मा
हरदोई से मोहित कुमार गुप्ता की खास खबर यूपीआजतक
हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है। हरियावां के क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार सिंह को नया कार्यभार सौंपा गया है। अब वे हरियावां, टड़ियावा, बेनीगंज और पिहानी की जगह संडीला, अतरौली और कासमपुर का कार्यभार संभालेंगे।
हरियावां क्षेत्र की जिम्मेदारी नए क्षेत्राधिकारी को दी गई है। वे हरियावां के साथ-साथ टड़ियावां, बेनीगंज और पिहानी का कार्यभार भी देखेंगे। पुलिस अधीक्षक जादौन जनपद की बेहतर पुलिसिंग के लिए समय-समय पर आवश्यक बदलाव करते रहते हैं।
पुलिस अधीक्षक नियमित रूप से जनपद की कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हैं। वे ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हैं। साथ ही जनता के प्रति अनुचित व्यवहार करने वाले कर्मियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाती है। इस नए फेरबदल से पुलिस विभाग में चर्चा का माहौल है।
More Stories
प्रयागराज08अगस्त25*भारत समाचार” यूट्यूब चैनल से माफ़ी की माँग: डान संस्थापक रामबृज गौतम का बयान:
कौशाम्बी08अगस्त25**बाइक से टक्कर मारने के बाद लात घूसे से पीटा 600 छीनने का आरोप*
अयोध्या 08अगस्त25*मिल्कीपुर।रात भर हुई बारिश से जनजीवनअस्त-व्यस्त,गांव के मुख्य मार्ग सहित खेत खलिहान भरे लबालब।