May 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरदोई11जनवरी24*बिना रजिस्ट्रेशन व यूनानी डाक्टर संचालित कर रहे हबीबा हांस्पिटल कर डिलेवरी व ऑप्रेशन।

हरदोई11जनवरी24*बिना रजिस्ट्रेशन व यूनानी डाक्टर संचालित कर रहे हबीबा हांस्पिटल कर डिलेवरी व ऑप्रेशन।

*पिहानी*
हरदोई11जनवरी24*बिना रजिस्ट्रेशन व यूनानी डाक्टर संचालित कर रहे हबीबा हांस्पिटल कर डिलेवरी व ऑप्रेशन।

मर्ज कोई भी हो हबीबा हॉस्पिटल पिहानी में होता है इलाज।

यूनानी चिकित्सा की डिग्री लेकर अंग्रेजी दवाइयों से कर रहे इलाज।
हबीबा हॉस्पिटल के डॉक्टर उस्मान खान व साबिया परवीन।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरदोई कब करेंगे फर्जी हॉस्पिटल पर कार्यवाही।

ब्लाक पिहानी जनपद हारदोई।

उत्तर प्रदेश के जनपद हारदोई के ब्लाक पिहानी से बिना मान्यता प्राप्त प्राइवेट अस्पतालों में गरीब जनता को लूटा जाता है कुछ इस तरह का मामला प्रकाश में आया है कस्बा पिहानी के हबीबा हॉस्पिटल जहाँ पर एक गरीब परिवार के लोग अपनी पत्नी को लेकर आये थे।मरीज को दिखाने कर दिया जबरन डिलेवरी आपरेशन करवाने के लिए जहां ना ही सही ढंग से दवाई दी जाती है और ना ही कोई उचित सुबिधा दी जाती है अगर कुछ दिया जाता है तो पैसों की मांग की जाती है कहीं इस जांच के लिए पैसे जमा करो तो कभी ऑपरेशन के लिए पैसे जमा करो यही सब बता कर जनता से लूट की जा जाती है हबीबा हॉस्पिटल पिहानी में। पूरा मामला कोतावली पिहानी के ग्राम पंचायत महमूदपुर सरैंया के मजरा माफी का है जहाँ बीते दिसम्बर 2023 में सज्जाद अली अपनी गर्भवती पत्नी सबाना को लेकर हबीबा हॉस्पिटल में आया जहाँ के डॉक्टर उस्मान खान व साबिया परवीन ने मरीज की हालत देखते हुए कहा कि आपकी पत्नी का नार्मल डिलेवरी करवाएंगे जिसके लिए आप जांच और नॉर्मल डिलेवरी के लिए 20000 रुपये जमा करवा दो पीड़ित ने पैसों का इंतजाम करवा कर जमा कर दिया उसके बाद दूसरे दिन उक्त दोनों डॉक्टरों ने फिर कहा कि आपके मरीज में खून कम है इस वजह से डिलेवरी नही हो पाएगी खून के लिए रुपया जमा करवाओ खून के लिए 45000 रुपये जमा करा कर तीसरे दिन कह दिया कि अब इनका नॉर्मल डिलेवरी से बच्चे को जन्म नहीं करवाया जा सकता जिससे बच्चे की जान को खतरा बना हुआ है अब ऑपरेशन ही करना पड़ेगा पीड़ित से ऑपरेशन के नाम पर फिर 30000 रुपये जमा करा कर ऑपरेशन कर दिया गया। उसके बाद एक दिन रोक लेने के बाद हबीबा हॉस्पिटल के डॉक्टर उस्मान खान व साबिया परवीन ने दोबारा जांचे करा कर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया कहा कि आप इनको लखनऊ में we केयर हॉस्पिटल में इलाज करवाओ। पीड़ित अपनी पत्नी को आनन फानन में लखनऊ ले गया जहाँ डॉक्टरों ने जांच करा कर पुनः उपचार शुरू किया जांचों में डॉक्टरों ने बताया आपकी पत्नी का गलत दवाई व इंजेक्शन लगाने से इन्फेक्शन हो गया यूरीन रुक गया जिसकी बजह से किडनी फेल हो गईं पीड़ित काफी गिड़गिड़ाने के बाद पुनः इलाज शुरू किया गया। we केयर हॉस्पिटल लखनऊ में लगभग 10 से 15 दिनों तक इलाज कराने के बाद उन्होंने वहां से UP forist हॉस्पिटल लखनऊ में इलाज कराने के लिए कहा गया। जब पीड़ित अपनी पत्नी को लेकर वहाँ गया जांच कराने के बाद उन्होंने बताया आपके मरीज को गलत हाई एंटीबायोटिक दवाएं व इंजेक्शन लगाए गए तभी आपके मरीज को यूरिन पास नहीं हुआ किडनी फेल हो गई।पीड़ित ने लखनऊ में लगभग 3,50,000रुपये इलाज में खर्च कर अपनी पत्नी की जान बचा पाई। इलाज कराने के उपरांत पीड़ित ने हबीबा हॉस्पिटल के संचालक उस्मान खान से अपनी पत्नी की किडनी खराब होने की बात कही तो डॉक्टर आगबबूला हो गया और जान से मरवा देने की धमकी तक दे डाली। जिसकी लिखित शूचना कोतवाली पिहानी में पीड़ित ने दी लेकिन अभी तक दबंग डॉक्टर पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। उसके बाद पीड़ित ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। अब देखना यह है कि तेज तर्रार योगी आदित्यनाथ की सरकार में पीड़ित व्यक्ति को न्याय मिल सकेगा या नहीं।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.