हरदोई08सितम्बर23*ससुराल जा रहे हैं युवक की सड़क हादसे में मौत।
पिहानी। सुधीर कश्यप पुत्र राधेश्याम उम्र लगभग 35वर्ष निवासी ग्राम खटेली थाना पिहानी जनपद हरदोई मोटरसाइकिल से पत्नीपूजा को विदा करने के लिए ससुराल कोतवाली जलालाबाद के एक गांव जा रहा था। मृतक सुधीर कश्यप की पत्नी पूजा रक्षाबंधन त्यौहार में मायके गई हुई थी। पिहानी से शाहबाद रोड पर गदनापुर के पास सर्वेश पुत्र जगनू उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम गाजीपुर माजरा अहेमी थाना पिहानी जनपद हरदोई जो साइकिल से आटा पीस कर घर जा रहा था इस समय सुधीर कश्यप की बाइक वह सर्वेश की साइकिल में टक्कर लग गई और दोनों गंभीर अवस्था में घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहानी पर भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने सुधीर कश्यप पुत्र राधेश्याम को मृत्यु घोषित कर दिया वह सर्वेश की हालत चिंताजनक देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक सुधीर कश्यप की शादी लगभग 12 वर्ष पूर्व हुई थी और उसके दो बच्चे भी हैं। उप निरीक्षक अनिल सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पहुंचकर शव का पंचनामा भरने की तैयारी कर रहे हैं।

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*