हरदोई02जुलाई25जिलाधिकारी ने शहर के विभिन्न हिस्सों का किया निरीक्षण
हरदोई से मोहित कुमार गुप्ता यूपीआजतक
आज जिलाधिकारी अनुनय झा ने शहर में नाले नालियों की साफ सफाई व जल निकासी व्यवस्था देखने के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया। उन्होंने बाबा मंदिर, बाजपेई चौराहा व आस पास के इलाकों में जल निकासी की व्यवस्था को देखा। जिलाधिकारी ने कहा की नाले नालियों की नियमित साफ-सफाई कराई जाए। रामदत्त चौराहे के पास उन्होंने साफ सफाई की व्यवस्था को देखा। उन्होंने कहा की कूड़े का नियमित व ससमय उठान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यहाँ निर्माणाधीन पानी की टंकी के कार्य को भी देखा। इसके बाद उन्होंने आलू थोक उत्तरी के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया तथा नाले की साफ सफाई को देखा। उन्होंने कहा कि नालों से कचरा निकाल कर किनारे न लगाया जाए। उसे सफाई के बाद तत्काल हटाने की व्यवस्था की जाए। इसके बाद उन्होंने सांडी रोड पर नाले का निरीक्षण किया तथा नाले की साफ सफाई व जलप्रवाह को सुचारू बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सुशील कुमार मिश्रा, अधिशाषी अधिकारी रामेंद्र सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
पूर्णिया बिहार20फरवरी 25* आयुक्त, पूर्णिया प्रमंडल, की अध्यक्षता में प्रमंडलीय सभागार में समीक्षात्मक बैठक।
लखनऊ20फरवरी25*वित्त मंत्री सुरेश खन्ना आज उत्तर प्रदेश सरकार का बजट पेश करेंगे ,
कौशाम्बी07दिसम्बर24*परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024″ परीक्षा भवंस मेहता विद्याश्रम मे संपन्न*