November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरदोई02अप्रैल*पिहानी* पुलिस ने पैदल गश्त कर दिया सुरक्षा का भरोसा

हरदोई02अप्रैल*पिहानी* पुलिस ने पैदल गश्त कर दिया सुरक्षा का भरोसा

हरदोई02अप्रैल*पिहानी* पुलिस ने पैदल गश्त कर दिया सुरक्षा का भरोसा

फुटपाथ पर कब्जा किए दुकानदारों को कब्जा हटाने के लिए निर्देश

 

कोतवाल डीके सिंह के नेतृत्व में कस्बा इंचार्ज धर्मेंद्र विश्नोई ,एसआई मोहम्मद अजीम ,एसएसआई रमेश सिंह के साथ पुलिस जवानों के साथ मुख्य मार्गों, गलियों, बाजारों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस की पैदल गश्त कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिया। पैदल गश्त के दौरान बंदर पार्क, बस स्टैंड ,जूनियर हाई स्कूल रोड पर फुटपाथ पर कब्जा किए दुकानदारों को कब्जा हटाने का कोतवाल डीके सिंह ने निर्देश दिया। कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि नगर व क्षेत्र वासी खुद को असुरक्षित न समझें। पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए मुस्तैद है और आपराधिक गतिविधियों पूर्ण रूप से अंकुश लगेगा।