हरदोई01अक्टूबर*विद्यालय परिसर में हुआ प्रदर्शनी एवं मेले का भव्य आयोजन*
*मुजाहिदपुर (हरदोई*-) आज प्राइमरी स्कूल मुजाहिदपुर में शिक्षण अधिगम प्रदर्शनी एवम् मेला का भव्य आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य जिला शिक्षा एवम् प्रशिक्षण संस्थान हरदोई द्वारा मां सरस्वती जी के दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ विद्यालय के छात्रों द्वार मुख्य अतिथि का टीका लगा कर स्वागत गान द्वारा किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा प्रदर्शनी एवम् मेला का फीता काट कर शुभारंभ किया गया मुख्य अतिथि के साथ खंड शिक्षा अधिकार बावन एवम् अन्य अतिथि प्रवक्ता गण डाइट डी सी प्रशिक्षण श्री राकेश कुमार शुक्ल डी सी एम डी एम श्री मयंक त्रिपाठी एस आर जी श्री आशीष मिश्रा एवम् ए आर पी जी एस सिंह व निरुपमा सिंह का स्नेह सिंह इ प्र अ एवम् विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत किया गया प्राचार्य डाइट द्वारा विद्यालय द्वारा किए गए छात्रों द्वारा शिक्षण अधिगम के उत्कृष्ट मॉडल बनाकर प्रदर्शन की सराहना की गई विद्यालय में शिक्षक विद्यार्थी संबंध के प्रदर्शन की भी सराहना की गई।।

More Stories
इटावा २४जनवरी २६*पॉक्सो मामले में लापरवाही पर सिविल लाइन इंस्पेक्टर और क्राइम इंस्पेक्टर निलंबित…
लखनऊ 24 जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………*
अयोध्या२४जनवरी 26 *प्रभारी मंत्री ने प्रयागराज में अनशन पर बैठे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर बयान दिया।