हरदोई 20 अगस्त *ननिहाल में रह रहे किशोरी के साथ शिक्षामित्र ने की छेड़छाड़
सांडी- थाना क्षेत्र के गांव में ननिहाल में रह रही किशोरी के साथ घर में घुसकर पड़ोसी शिक्षामित्र ने छेड़छाड़ की है किशोरी के शोर-शराबा करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया बिलग्राम कोतवाली के गांव निवासी किशोरी सांडी थाना क्षेत्र के अलियापुरअपने ननिहाल में रह रही है गुरुवार की देर रात किशोरी घर के अंदर आंगन में लेटी हुई थी इसी बीच पड़ोसके रहने वाले शिक्षामित्र अनिल कुमारअकेली किशोरी को जानकर घर में घुस आया और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की जिस पर किशोरी ने शोर शराबा करना शुरू कर दिया वही मौका पाकर शिक्षामित्र फरार हो गया मामले की जानकारी ननिहाल वालों ने किशोरी के पिता को दी मौके पर आए किशोरी के पिता ने मामले की तहरीर थाने पर दी थाना प्रभारी नित्यानंद सिंह ने बताया मामले की तहरीर मिली है जांच पड़ताल करा कर कार्यवाही की जाएगी/
More Stories
वाराणसी7जुलाई25*बढ़ाव के बाद गंगा हुईं स्थिर*
वाराणसी7जुलाई25*जून महीने में समय से मानसून की दस्तक और बारिश के बाद अब मानसून की रफ्तार थम गई है
कानपुर नगर7जुलाई25*कानपुर नगर की 111 ग्राम पंचायतो में स्थापित होगी डिजिटल लाइब्रेरी _जिलाधिकारी*