हमीरपुर31अगस्त25*भारतीय ब्राह्मण एकता टीम पहुंची हमीरपुर जनपद के ग्राम पंचायत खंडेह
हमीरपुर से योगेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट (upaajtak)
हमीरपुर जनपद के ग्राम खंडेह निवासी पूर्व सांसद स्व० भीष्मदेव दुबे जी के अनुज श्री केशवदेव दुबे जी के निधन की सूचना मिलते ही अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के संरक्षक महामंडलेश्वर श्री राजेंद्र दास जी महाराज, श्री नीरज मिश्रा जी, श्री अवधेश मिश्रा जी, एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के नवनियुक्त अध्यक्ष नरेन्द्र बाजपेई उर्फ कल्लू बाजपेई जी के साथ रमाकांत शुक्ला, बाल जी पाण्डे, अभिषेक त्रिपाठी, पवन द्विवेदी, विवेक मिश्रा, रौनक शर्मा, भानू मिश्रा आदि सभी ने उनके घर पहुंच दुखी परिवार से मिलकर दुःख के इन पलों में शोक संवेदनाएं व्यक्त की,, दिवंगत आत्मा की शान्ति हेतु २ मिनट का मौन धारण कर परिवार को इस दुःख की घड़ी में ईश्वर से हिम्मत प्रदान करने की प्रार्थना की।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें।।
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए