हमीरपुर29जुलाई*पानी की जांच का प्रशिक्षण संपन्न,
आज मौदहा ब्लॉक यूनोप्स के जिला सलाहकार सिद्ध गोपाल त्रिवेदी ने पानी की जांच की दो विधियों बायोलॉजीकल और केमिकल से जाँच करने की जानकारी देने के साथ ही यूनोप्स द्वारा जिले में ग्रे वाटर प्रबंधन के तहत बनाये जा रहे लीच पिट की जानकारी दी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में यूपिकान संस्था से हरी शंकर मिश्र और पी एम सी से संतोष कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में 10 तरह के केमिकल से परीक्षण करने की जानकारी दी जा रही है और महिलाओं को बताया कि आप अपने गांव के पेयजल श्रोतों के पानी की जाँच कर परिणाम को जलजीवन मिसन के एम आई एस पोर्टलअपलोड करना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन यूपिकान संस्था द्वारा किया गया, प्रशिक्षण में आज भी जल परीक्षण किट वितरित की गयी। प्रशिक्षण में राहुल विश्वकर्मा, जलनिगम से मानवेन्द्र कुमार, अजय कुमार, यूपिकान से सुरेन्द कुमार, साधना श्यामू तथा ब्लाक के विभिन्न गांवो से आई आशा, आँगनवाड़ी, समूह सदस्य और पेयजल एवम स्वच्छता समिति के लोग उपस्थित रहे ।
हमीरपुर से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट यूपीआजतक
More Stories
लखनऊ9जुलाई25*सरकारी स्कूलों के मर्जर पर सपा दफ्तर के सामने लगा पोस्टर !*
अयोध्या9जुलाई25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने हनुमान गढ़ी में किये दर्शन।
नई दिल्ली09जुलाई25*राष्ट्रपति लूला के साथ सार्थक बातचीत हुई, जो हमेशा भारत-ब्राजील मैत्री के प्रति भावुक रहे हैं।