July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हमीरपुर22सितम्बर*जल संरक्षण जागरूकता रैली का आयोजन,

हमीरपुर22सितम्बर*जल संरक्षण जागरूकता रैली का आयोजन,

हमीरपुर22सितम्बर*जल संरक्षण जागरूकता रैली का आयोजन,

हमीरपुर,
आज जलजीवन मिसन के तत्वावधान में जल संरक्षण जागरूकता रैली निकाली गई।
सर्वप्रथम वर्षा के जल संचयन हेतु जल शपथ डॉ. चंद्र भूषण जिलाधिकारी हमीरपुर द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद, मुख्य विकास अधिकारी मथुरा प्रसाद मिश्र, अपरजिलाधिकारी रमेश चन्द्र, अपरजिलाधिकारी राजेश कुमार यादव, अपरजिलाधिकारी नागेंद कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक रतन सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी अशोक कुमार रावत, जलनिगम के ए ई मानवेन्द्र कुमार, पी एम सी, पी एन सी, टी पी आई तथा यूनोप्स के जिला सलाहकार सिद्धगोपाल त्रिवेदी की उपस्थिति में दिलाई गई और हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया।
रैली में जलीस अहमद और प्रधानाचार्य द्वारा जल संरक्षण पर जगरूक किया गया। रैली का संचालन व उदबोधन यूनोप्स के सिद्धगोपाल त्रिवेदी ने किया। रैली जल संचयन व जल के विवेकपूर्ण उपयोग हेतु जागरूकता, उत्प्रेरक नारे लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय से चलकर जेल रोड होते हुए जिला स्टेडियम में पूर्ण हुई। अंत में सूक्ष्म जलपान के बाद अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार यादव द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को जलसंरक्षण हेतु सभी ब्लाको में प्रचार प्रसार करने के दिशा निर्देश के साथ समापन किया गया। रैली में राजकीय इंटर कालेज, विद्या मंदिर, सरस्वती विद्या मंदिर, स्लामिया स्कूल आदि के लगभग चार सौ छात्रों व शिक्षकों, पी एम सी से रामकिसन शुक्ल, संतोष कुमार, राकेश कुमार, टी पी आई और पी एन सी के कर्मचारियों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.