September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हमीरपुर21सितम्बर25* महिला को बंधक बनाकर हत्या; छत के रास्ते घर में घुसे हमलावर, दरवाजा बंद कर. फरार।

हमीरपुर21सितम्बर25* महिला को बंधक बनाकर हत्या; छत के रास्ते घर में घुसे हमलावर, दरवाजा बंद कर. फरार।

हमीरपुर21सितम्बर25* महिला को बंधक बनाकर हत्या; छत के रास्ते घर में घुसे हमलावर, दरवाजा बंद कर. फरार।

हमीरपुर से योगेंद्र द्विवेदी की रिपोर्ट. Upajtak हिन्दी न्यूज ,

जनपद हमीरपुर:( ग्राम बोखार)घर में अकेली महिला को बंधक बनाकर हत्या कर दी गई. महिला के पति चित्रकूट गए थे और वह घर में अकेली थी. शनिवार की रात अज्ञात बदमाश छत के रास्ते घर में घुसे और महिला के हाथ-पैर बांधकर हत्या कर दी गई. सुबह गांव वालों ने खिड़की से महिला की लाश देखी तो हड़कंप मच गया. मर्डर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा और अपर एसपी मनोज गुप्ता मौके पहुंचे. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू की है. यह घटना हमीरपुर जिले के जरिया थाना क्षेत्र में बोखर गांव की है. इस घटना पर यूपी कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.

बोखर गांव के प्रधान लाखन ने बताया कि ललिता (50) पत्नी नंदराम अपने घर में अकेली थी. उनके पति नंदराम चित्रकूट दर्शन के लिए गए हुए थे. घटना की जानकारी सुबह करीब सात बजे मिली. ललिता का शव उनके घर की खिड़की से दिखाई दे रहा था. महिला के हाथ पीछे की तरफ कपड़े से बंधे हुए थे. घर का दरवाजा बाहर से बंद किया गया था. लाश की स्थिति देखकर पूरे गांव में हड़कंप मच गया.
पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने मैं घटना स्थल पर पहुंचकर बताया कि फील्ड यूनिट ने मौके पर जांच-पड़ताल की है टीम गठित कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना और कारण स्पष्ट होंगे वहीं स्थानीय पुलिस की प्रारंभिक जांच में घटनास्थल की स्थिति के आधार पर पुलिस का अनुमान है, कि हत्यारे छत के रास्ते घर में घुसे होंगे. महिला के शरीर पर चोट के निशान हैं. गला घोंटकर हत्या की आशंका जताई जा रही है.

Taza Khabar