March 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हमीरपुर16जनवरी25*हरिजनों की आवादी में बने हरिजनों के आवासों पर दबंगों का जबरन कब्जा।

हमीरपुर16जनवरी25*हरिजनों की आवादी में बने हरिजनों के आवासों पर दबंगों का जबरन कब्जा।

हमीरपुर16जनवरी25*हरिजनों की आवादी में बने हरिजनों के आवासों पर दबंगों का जबरन कब्जा।

हमीरपुर से जितेंद्र सिंह की रिपोर्ट यूपीआजतक

ग्राम वीलपुर में प्रार्थी के मकान के गेट में मकान खाली करने का गाटा सं0-175 का नोटिस चस्पा कर दिया गया है । ममना गाटा सं0-1470 हरिजन आबादी में बनें पक्का मकान व कूप, पेड़, वाड्री में गांव के दबंगों द्वारा जबरन कब्ज़ा कर लिया गया है,कहा जा रहा है वीलपुर का मकान खाली करने व ममना के मकान में रहने के सम्बन्ध में-

जिलाधिकारी महोदय को दिनांक- 13/01/25,को प्रार्थी मइयादीन पुत्र किशोरीलाल,ग्राम-वीलपुर, ममना थाना-जलालपुर तह०-सरीला व जिला- हमीरपुर, द्वारा दिये गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि प्रार्थी मइयादीन पुत्र किशोरी लाल अनुसूचित जाति (कोरी) ग्राम वीलपुर ममना तह०- सरीला थाना जलालपुर जिला- हमीरपुर का मूल निवासी है, प्रार्थी गांव के दबंगो रामसिंह, बालेन्द्र सिंह पुत्रगण शिवनाथ सिंह, हरबरन सिंह पुत्र रामनाथ सिंह ठाकुर, जीतेन्द्र ग्राम प्रधान व विनय पुत्रगण रामऔतार पुत्र दिविया श्रीवास, वीलपुर के महेश, देवेन्द्र पुत्रगण आशाराम, व आशाराम पुत्र लल्लू नाई उपरोक्त व्यक्तियों के मेलियान द्वारा प्रार्थी को जेर व परेशान किया जा रहा है, और श्रीमान् जी इसी आशय में प्रार्थी ने पिछली बार कई प्रार्थना पत्र दिये जा चुके है, जिसकी सुनवाई आज तक नहीं हुई।

अतः श्रीमान् जी से विनम्र निवेदन है कि प्रार्थी का वीलपुर का मकान खाली कर रहा है, ग्राम- ममना की हरजन आबादी में पक्के मकान में मेरा गृहस्थी का सामान पुलिस बल सहित आदेशित किया जाये तो श्रीमान् जी की महान दया होगी।

 

मो0-9454397524

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.