July 1, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हमीरपुर 23 अगस्त23*सड़क में बड़े बड़े गढ्ढ़े होने से आम आदमी का निकलना भी मुश्किल हो गया है

हमीरपुर 23 अगस्त23*सड़क में बड़े बड़े गढ्ढ़े होने से आम आदमी का निकलना भी मुश्किल हो गया है

हमीरपुर 23 अगस्त23*सड़क में बड़े बड़े गढ्ढ़े होने से आम आदमी का निकलना भी मुश्किल हो गया है

कस्बा कुरारा के बेरी तिराहा से आगे रिठारी गांव को जाने वाली मेन सड़क पर गड्डे हो जाने से वाहनों को आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।लोग इस रास्ते से पैदल भी नहीं निकल पा रहे हैं। सवारी वाहन भी नहीं निकल पा रहे हैं। रिठारी, चकोठी गांव में लगे भारी भरकम डंप से ओवर लोड ट्रक निकलने से सड़क ध्वस्त हो गई है। सड़क तालाब बन गई है। लोग आवा गमन के लिए परेशान हैं।
कस्बा कुरारा के बेरी तिराहा से आगे रिठारी गांव जाने वाली सड़क में भारी भरकम गड्ढा हो जाने से दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहनों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुरारा से बेरी गांव तक गई पक्की सड़क की दूरी लगभग 14 किलोमीटर है। इस सड़क से रिठारी, चकोथी, जलला, पारा, कंडौर, मल्हारा, देवीगंज, आदि गांवों के लोगो का आवागमन रहता है। तथा सवारी वाहन भी इसी रास्ते से निकलते हैं। जिससे वाहन फिसल जाते हैं। दो पहिया वाहन चालक आए दिन फिसल कर गिर रहे हैं। गड्ढा तालाब बनता जा रहा है। ऐसे में कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों के लोग परेशान हैं। लोगो ने गड्ढा भराए जाने की मांग की है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.