January 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सोनभद्र22दिसम्बर*? सोनभद्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन*

सोनभद्र22दिसम्बर*? सोनभद्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन*

सोनभद्र22दिसम्बर*? सोनभद्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन*
2017 के बाद गरीबों को लाभ मिला-CM
गरीबों को आवास देने का काम किया-CM
आज गरीबों को बिजली भी दी जा रही-CM
गांव-गांव में पेयजल की व्यवस्था की- सीएम
सोनभद्र में भी मेडिकल कॉलेज बन रहा-CM
डबल इंजन की सरकार विकास को रफ्तार-CM
मेडिकल की सुविधा बढ़ाने पर जोर दिया-CM
इस यात्रा से जन-जन का विश्वास जीतना है-CM
सरकार के कामों को जन-जन को बताना- CM
पहले पर्व त्योहारों में व्यवधान डाला जाता था-CM
पहले और आज की सरकार में फर्क साफ-CM
‘पिछली सरकारें रामभक्तों पर गोली चलाती थी’
आज की सरकार भव्य राम मंदिर बनवाती है-CM
पिछली सरकार कांवड़ यात्रा रोकती थी- सीएम
आज की सरकार कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करती है’
पिछली सरकारों में माफिया हावी रहते थे-सीएम
दंगाइयों को जहां जाना था वहां पहुंचा दिया-CM
वर्तमान सरकार में माफिया जेल में है- सीएम
आज की सरकार सदेनशील है- सीएम योगी
जन विश्वास यात्रा में जनसैलाब उमड़ रहा-CM
आज हर गरीब को सुविधा मिल रही है- सीएम
सड़क,बिजली,पानी,राशन हर सुविधा दे रहे-CM
सुरक्षा के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं- सीएम
अपनी,परिवार और समाज की सुरक्षा करनी है’
महीने में 2 बार हर गरीब को राशन दे रहे-CM
‘दाल,नमक,चीनी,खाद्य तेल भी उपलब्ध कराएंगे’
विकास का कोई कार्य रुकेगी नहीं- सीएम योगी
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सतर्क-सीएम
मजदूरों की मदद कर रहे हैं- सीएम योगी
कोई भी व्यक्ति इलाज के लिए भटकेगी नहीं-CM
फ्री वैक्सीन, सभी को वैक्सीन की व्यवस्था-CM
सोनभद्र का एयरपोर्ट भी जल्द तैयार होगा-CM
हर श्रमिक को स्वास्थ्य बीमा- सीएम योगी
हर गरीब को मुफ्त इलाज की व्यवस्था- सीएम
सामूहिक प्रयास से कोरोना को मात दी- सीएम

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.