सेमारी,19अप्रेल*राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर आयोजित
राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन गांवों के
संग अभियान शिविर उपखण्ड सेमारी की पंचायत समिति सेमारी की ग्राम पंचायत कालीघाटी में विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया ।
विधायक परमार ने राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों को पंचायतीराज विभाग से संबंधित 6आवासीय पट्टे,आवास स्वीकृत पत्र, 42पेंशन पीपीओ,पत्र,,3 जोब कार्ड वितरण किए ।इसी प्रकार से राजस्व विभाग द्वारा68 शुद्धीकरण पत्र, 3 आबादी विस्तार, दो राजकीय आवंटन,28 नामांतरण, 118 निकले पत्र,दो किसानों को स्प्रे मशीनें वितरण की गई । यह जानकारी विकास अधिकारी भगवतसिंह चारण ने दी । शिविर में डॉ दयाराम ने जनता से रूबरू होकर समस्याएं भी सुनी तथा मौके पर ही समाधान करने के अधिकारियों को निर्देश दिए । शिविर की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी सेमारी सुभाष बेमानी ने की । विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य विजयराम कलासुआ, पंचायत समिति सदस्य हीरालाल परमार थे ।
शिविर में सेमारी के तहसीलदार पीरूमल जीनगर, स्थानीय सरपंच राधा देवी परमार, ब्लाक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा प्रवक्ता गणेश मीणा, वासुदेव परमार,, मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी सेमारी सिद्धार्थ जैन, अतिरिक्त विकास अधिकारी रिपुशुदनसिंह, सरपंच कानपुर शंकरलाल मीणा,रामलाल सहित 22 विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे ।

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें