May 2, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सूरतगढ़07अप्रैल*पुजा भारती ने करवाया जुले बेगम का अनशन स्थगित- डाबला*

सूरतगढ़07अप्रैल*पुजा भारती ने करवाया जुले बेगम का अनशन स्थगित- डाबला*

सूरतगढ़07अप्रैल*पुजा भारती ने करवाया जुले बेगम का अनशन स्थगित- डाबला*
***********************************
सुरतगढ 7 अप्रेल जिला बनाओ आंदोलन को आमरण अनशन पर बैठ कर गति देने और राजस्थान सरकार को लिखित समझौता करने को मजबूर करने वाली महान अनशनकारी योद्धा, पुजा भारती छाबड़ा का संघर्ष अब धिरे धिरे सुरतगढ़ की जनता को समझ आ रहा है।
सुरतगढ़ विधानसभा बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक रामप्रवेश डाबला द्वारा प्रेस को जारी बयान में बताया कि आज सवेरे जिला बनाने की मांग पर बैठी जिला परिषद सदस्य जुलेखा बेगम और हरबंस कौर बराड़ को तबीयत बिगड़ने पर पुलिस ने जबरन उठाकर राजकीय चिकित्सालय सुरतगढ़ में भर्ती कराया, इस दौरान नशा मुक्ति आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जिला बनाओ आंदोलन की अग्रणी नेता पुजा भारती छाबड़ा ने अस्पताल में भर्ती अनशनकारी महिलाओं को समझया कि हमारी उच्च स्तर पर सरकार से वार्ता के बाद लिखित समझौता हुआ है, गहलोत साहब अभी अस्वस्थ हैं,इस लिये हमने कुछ समय के लिए अनशन स्थगित किया है,हमें इंतजार करना चाहिए, हमने अनशन स्थगित किया है,आनदौलन जिला नहीं बनाने तक जारी रहेगा।
पुजा भारती के समझने से जुलेखा बेगम ने तहसीलदार वा आपने समर्थकों की उपस्थिति में पुजा भारती के हाथों जुस पी कर अनशन स्थगित कर दिया परन्तु, हरबंश कौर बराड़ ने आमरण अनशन जारी रखा हुआ है।
इस मौके पर रजनी मोदी, उमेश मुद्गल, प्रथवीराज जाखड़, जसकरण सिंह संधू,, जगजीत सिंह बराड़, रेशमा सौलकी, सीमा नायक, नगेन्द्र सिंह,फलक शेर, सिकन्दर,मेनपाल, फ़ौजी लीलाधर स्वामी, रामेश्वर दास स्वामी, रानी देवी मेघवाल, आनंद शर्मा,भागीरथ मेघवाल सहित बड़ी संख्या में प्रेस मिडिया के लोग उपस्थित थे।

About The Author