January 18, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सूखी लकड़ी तोड़ते समय कुएं में गिरी युवती, दर्दनाक मौत से गांव में शोक

सूखी लकड़ी तोड़ते समय कुएं में गिरी युवती, दर्दनाक मौत से गांव में शोक

बाँदा 26दिसम्बर सूखी लकड़ी तोड़ते समय कुएं में गिरी युवती, दर्दनाक मौत से गांव में शोक

यूपी आज तक बांदा ब्यूरो सुनैना निषाद की रिपोर्ट

चिल्ला बांदा। थाना चिल्ला क्षेत्र के ग्राम अतरहट में शुक्रवार को एक हृदयविदारक हादसा हो गया। गांव निवासी कलावती (पुत्री रंजन वर्मा) की सूखी लकड़ी तोड़ते समय कुएं में गिरने से मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार 26 दिसंबर 2025 को कलावती घर के पास सूखी लकड़ी तोड़ रही थी। इसी दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पास ही स्थित कुएं में जा गिरी। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया और परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और थाना चिल्ला पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया। प्रारंभिक जांच में मामला दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अचानक हुई इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है और हर आंख नम नजर आ रही है।

Taza Khabar