December 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सुल्तानपुर4दिसम्बर24*पीरोसरैया ग्रामसभा में उपजिलाधिकारी ने लगाई चौपाल*

सुल्तानपुर4दिसम्बर24*पीरोसरैया ग्रामसभा में उपजिलाधिकारी ने लगाई चौपाल*

सुल्तानपुर4दिसम्बर24*पीरोसरैया ग्रामसभा में उपजिलाधिकारी ने लगाई चौपाल*
*👉सुनी जनसमस्याएं ,कहा शासन की मंशानुरूप होगा जनहित कार्य*

*बल्दीराय/सुल्तानपुर*
बल्दीराय तहसील के उक्त ग्रामसभा में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में,तीन दिसम्बर को चौपाल लगाई गई ।जिसमें जनहित की समस्याओं की सुनवाई की गई ।
उपजिलाधिकारी IAS गामिनी सिंगला की अध्यक्षता में ,तहसीलदार अरविंद त्रिपाठी की देखरेख में, पीरोसरैया ग्रामसभा में “गांव की समस्या,गांव में समाधान” चौपाल लगाया ।ग्रामवासियों की तमाम समस्या की शिकायत पत्रों की जांच ,समाधान के मातहतों को निर्देशित किया । पुनः ,ग्रामप्रधान शिव बहादुर ,विक्रम प्रताप सिंह ,गोलू ,तथा अन्य लोगों के साथ कसेहिया ग्राम में अतिक्रमित चकमार्ग व रिजर्वलैंड गाटा संख्या 1212 तालाब व 1222 जंगलझाडी की अतिक्रमित जमीन का चिन्हांकन करवाया ।जिसमें बड़ी संख्या में , करोड़ों की जमीन को अवैध अतिक्रमित पाया ।उपजिलाधिकारी ने मातहतों को पैमाइस कर , जंगलझाडी व तालाबी गाटा के अवैधकब्जा हुए भूखण्ड को कब्जा मुक्त करवाने का सख्त हिदायत दी ।कहा कि सरकारी जमीन को कब्जा करवाने में लिप्त जिम्मेदारों पर भी कार्यवाई की जाएगी ।
*उपजिलाधिकारी व तहसीलदार के जनहित व शासन के मंशानुरूप किये जा रहे कार्यों की क्षेत्र के ,कमजोर एवम सभ्रांत लोगों में प्रसंशा हो रही है तो वहीं करप्ट कर्मचारियों और भ्रष्ट जिम्मेदारों में दहशत का माहौल है।*

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.