सुल्तानपुर28अगस्त25*पीरोसरैया में हुई जांच, कुल 395 राशनकार्ड धारकों के दर्ज हुए बयान*
*बल्दीराय/सुल्तानपुर*तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा पीरोसरैया में शिकायतों के आधार पर गुरुवार को प्रशासनिक अमला पहुंचा। उपजिलाधिकारी सदर विपिन कुमार दुबे, बीडीओ धनपतगंज दिव्या सिंह, एआरओ हेमंत कुमार समेत भारी पुलिस बल की मौजूदगी में राशनकार्ड धारकों के बयान दर्ज किए गए।
निर्धारित जांच स्थल प्राथमिक विद्यालय परिसर को सुबह से ही छावनी में तब्दील कर दिया गया। धनपतगंज थाना प्रभारी प्रवीण यादव ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली और परिसर में केवल राशनकार्ड धारकों को ही प्रवेश दिया गया।
एसडीएम ने बताया कि यह कार्यवाही 25 अगस्त को शुरू हुई थी। उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए 28 अगस्त को भी लोगों के बयान दर्ज किए गए। अब तक कुल 395 राशनकार्ड धारकों के बयान प्रशासन ने दर्ज किए हैं।
More Stories
फतेहपुर19अक्टूबर25*पटाखा मंडी में लगी भीषण आग, आग लगने से मचा हड़कंप
मथुरा19अक्टूबर25*54 वर्षो के बाद बाँके बिहारी जी का खोला गया खजाना, मिला खाली खाली।
औरैया19अक्टूबर25*फफूंद थानांतर्गत रतवा ग्राम निवासी 3 बालक 15अक्टूबर से लापता।