सुल्तानपुर25अगस्त25*पीरोसरैया में कोटेदार के विरुद्ध,दिए गए शिकायतपत्र की जांच करने पहुँचे अफसर, सख़्त सुरक्षा के बीच हुई जांच*
बल्दीराय/सुल्तानपुर
तहसील बल्दीराय क्षेत्र के ग्रामसभा पीरोसरैया में राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायतों की जांच के लिए सोमवार को एसडीएम विपिन कुमार दूबे, बीडीओ धनपतगंज दिव्या सिंह व एआरओ हेमंत कुमार पहुँचे। जांच टीम ने निर्धारित स्थल कंपोजिट विद्यालय में राशनकार्ड धारकों से बयान दर्ज किए।
जांच के दौरान परिसर में तीन थानों की पुलिस तैनात रही और राशनकार्ड धारकों के अलावा किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। निष्पक्षता बनाए रखने के लिए एक-एक लाभार्थी से अलग-अलग बयान दर्ज कर हस्ताक्षर भी करवाए गए।
गौरतलब है कि कुल नौ शिकायतकर्ताओं में सात शिकायतकर्ता कई महीनों से कोटेदार से राशन नहीं ले रहे हैं।
इस दौरान थानाध्यक्ष धनपतगंज प्रवीण कुमार यादव के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रही।
More Stories
मथुरा29अगस्त25*पानीगांव में शुरू हुआ तीन दिवसीय बायगीर मेला का आयोजन,*
लखनऊ29अगस्त25*पुलिस ने लापता पिता को बेटे से मिलाया।*(मोहनलालगंज पुलिस का सराहनीय कार्य..)*
पूर्णिया बिहार 29 अगस्त 25* पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में आज 44 मामले की सुनवाई की गई