सुल्तानपुर07नवम्बर*बीएचयू में इलाज करा रही पीड़िता का हाल लेने पहुंचे सपा नेता पप्पू रिजवान*
*आर्थिक मदद के साथ दिया हर संभव मदद का भरोसा*
*दर्जनों समर्थकों के साथ पहुंचे बीएचयू, मदद में लगाया अपनी टीम*
*सुलतानपुर/वाराणसी* दीपावली के दिन एक सिरफिरे ने एकतरफा प्यार के चलते कादीपुर कोतवाली क्षेत्र की एक बेटी पर ज्वलंतशील पदार्थ डालकर उसे जान से मारने की कोशिश की थी, जिससे जासमीन (काल्पनिक)गंभीर रूप से झुलस गई थी, आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने स्थिति नाजुक बताते हुए रेफर कर दिया,आर्थिक रूप से कमजोर पीडिता के पिता ने उसे जनपद वाराणसी के बीएचयू में इलाज के लिए भर्ती कराया, इसी बीच सोशल मीडिया पर चली खबरों से समाजवादी पार्टी के नेता व समाजसेवी पप्पू रिजवान को पता चला तो रात में ही अपने तमाम साथियों के साथ वाराणसी बीएचयू पहुंचकर पीडिता के माता-पिता से मुलाकात की और उन्हें आर्थिक सहयोग के साथ हर संभव मदद का भरोसा दिया, साथ ही बीएचयू के डाक्टरों से मुलाकात कर पीडिता की स्थिति के बारे में जाना, सपा नेता पप्पू रिजवान ने अपने साथ गए हुए साथियों में से कुछ लोगों को पीडिता के बेहतर इलाज के लिए बीएचयू में रोककर दवा-इलाज की बेहतर व्यवस्था के लिए लगा दिया है। तथा प्रशासन से मांग किया है की पीडिता के साथ न्याय हो, तथा दोषी पर कठोर कार्यवाही हो। सपा नेता पप्पू रिजवान ने वाराणसी बीएचयू से देर रात दूरभाष पर बताया की ज्वलंतशील पदार्थ से पीडिता जासमीन (काल्पनिक) गंभीर रूप से झुलस गई है, बीएचयू के डाक्टरों के द्वारा उसे ठीक करने का अथक प्रयास किया जा रहा है, सपा नेता ने बताया की पीडिता के पिता की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है, सरकार पीडिता के बेहतर इलाज, आर्थिक मदद और आरोपी के खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें।।
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की