August 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सुल्तानपुर01अगस्त25* थाना कादीपुर क्षेत्रान्तर्गत गौ तस्करों से हुई पुलिस मुठभेड़ के सम्बन्ध में

सुल्तानपुर01अगस्त25* थाना कादीपुर क्षेत्रान्तर्गत गौ तस्करों से हुई पुलिस मुठभेड़ के सम्बन्ध में

सुल्तानपुर01अगस्त25* थाना कादीपुर क्षेत्रान्तर्गत गौ तस्करों से हुई पुलिस मुठभेड़ के सम्बन्ध में

आज दिनांक 01.08.2025 की रात्रि को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि कुछ गौ तस्कर मुड़िला बाजार से थाना कादीपुर की तरफ जा रहे हैं । इस सूचना पर थाना कादीपुर की पुलिस व SOG टीम द्वारा घेराबन्दी की गयी । घेराबन्दी करने पर इन लोगों द्वारा पुलिस पर फायर कर दिया गया । पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही की । जवाबी कार्यवाही में 02 पशु तस्करों ( *1.मो0 नावेद पुत्र सलीम उम्र 28 वर्ष नि0 थाना नयी मण्डी कब्रिस्तान वाली गली जनपद मुजफ्फरनगर* उ0प्र0 (दाहिने पैर में गोली लगी है) व 2. *साहिल पुत्र अब्दुल करीम उम्र 25 वर्ष नि0 जसोई थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर* (बायें पैर में गोली लगी है) के पैर में गोली लगी और 01 *(सुशील उपाध्याय पुत्र राजनारायण नि0 बीरीहाजीपुर थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर उम्र 22 वर्ष)* को गिरफ्तार कर लिया गया है । अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।

Taza Khabar