January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सुल्तानपुर २८ दिसंबर २५ * *कबड्डी के मैदान में गूंजी अवध की लेखनी

सुल्तानपुर २८ दिसंबर २५ * *कबड्डी के मैदान में गूंजी अवध की लेखनी

सुल्तानपुर २८ दिसंबर २५ * *कबड्डी के मैदान में गूंजी अवध की लेखनी

*कबड्डी के मैदान में गूंजी अवध की लेखनी, सुल्तानपुर के लाल ने लिखा यूपी कबड्डी टीम का बृज स्टार्स एंथम*
सुल्तानपुर-उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग के दूसरे सीजन में इस बार खेल के साथ-साथ अवध की लेखनी का भी डंका बज रहा है, विदित हो कि सुल्तानपुर के आदर्श नगर निवासी सुमित श्रीवास्तव ने बृज स्टार्स टीम के लिए जोश भरा एंथम लिखकर जिले का नाम रोशन किया है। वर्तमान में सुमित श्रीवास्तव लखनऊ की एक प्रतिष्ठित पर कंपनी में सीनियर मीडिया स्ट्रेटजिस्ट के रूप में कार्यरत हैं। इस कबड्डी लीग में कल 12 दिग्गज टीमें हिस्सा ले रही हैं।
*सुल्तानपुर का बढ़ाया गौरव*-नोएडा इनडोर स्टेडियम में चल रहे इस महाकुंभ में जब-जब यह एंथम ‘राधे राधे रण’ गूंजता है तो खिलाड़ियों और दर्शकों में नया उत्साह भर जाता है, टीम बृज स्टार्स के लिए सुमित श्रीवास्तव न सिर्फ शब्द बल्कि प्रेरणा का भी काम कर रहे हैं जिससे वह खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे हैं , और अपने जनपद का नाम रोशन कर रहे है।यह उनकी प्रतिभा और कड़ी मेहनत का परिणाम है।

Taza Khabar