July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सीधी26अगस्त24*सीधी में अचेत अवस्था में मिले युवक के दोनों हाथ टूटे, पैरों की कटोरियां व पंजे तोड़े, अस्‍पताल में मौत*

सीधी26अगस्त24*सीधी में अचेत अवस्था में मिले युवक के दोनों हाथ टूटे, पैरों की कटोरियां व पंजे तोड़े, अस्‍पताल में मौत*

सीधी26अगस्त24*सीधी में अचेत अवस्था में मिले युवक के दोनों हाथ टूटे, पैरों की कटोरियां व पंजे तोड़े, अस्‍पताल में मौत*

सीधी। सीधी में युवक की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या की गई है। युवक के दोनों हाथ तोड़ दिए गए, लाठी और डंडे से पीटकर पैरों की कटोरियां तोड़ दी गईं, पंजे तोड़ दिए गए हैं। मरणासन्न अवस्था में उसे स्कूल के पास बुधवार की सुबह 4 बजे फेंक दिया गया था।

*जाम लगा युवक की हत्या से*
आक्रोशित स्‍वजन ने पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि हत्यारे को तत्काल गिरफ्तार कर घर पर बुल्डोजर चलवाया जाए।

*उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई*
कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर तत्काल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले आई जहां हालत गंभीर होने पर उसे संजय गांधी अस्पताल रीवा में गंभीर हालत के कारण रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई।

*रीवा सीधी सड़क मार्ग को जाम लगाया*
उपचार के दौरान संजय गांधी अस्पताल रीवा में युवक की मौत हो जाने की जानकारी मिलती ही गुस्साए स्वजन ने रीवा सीधी सड़क मार्ग को जाम लगाया। डीएसपी गायत्री तिवारी से स्वजन ने हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करते हुए धरने पर डटे रहे।

*हत्यारों के घर चले बुल्डोजर*
युवक की हत्या से आक्रोशित स्‍वजन ने पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जिसने भी हत्या की है उसे तत्काल गिरफ्तार किया जाए और घर पर बुल्डोजर चलवाया जाए। डीएसपी एवं कोतवाली थाना प्रभारी तथा जमोड़ी थाना प्रभारी की समझाइश के बाद लोगों ने जाम समाप्त कर दिया।

*घंटों जाम रहा राष्ट्रीय राज मार्ग*
आशीष मौर्य की मौत की खबर मिलते ही स्वजन सहित स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राज मार्ग 39 में चक्काजाम कर दिया। जिसके चलते इस दौरान आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ी।

*पिता ने लगाया हत्या का आरोप*
आशीष मौर्य के पिता नंदू मौर्य ने बताया है कि मरणासन्न अवस्था में उसे स्कूल के पास बुधवार की सुबह 4 बजे फेंक दिया गया था। जहां लोगों को सुबह जानकारी लगी तो उन्होंने हमें सूचना दी और हम जिला अस्पताल ले गए जहां से रीवा के लिए रेफर कर दिया गया था। हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए एवं आरोपियों के घर जमीदोज किया जाए।

*नगर पालिका ने दी अंत्येष्टि सहायता*
नगर पालिका परिषद सीधी के वार्ड नं आठ निवासी आशीष कोरी की मृत्यु उपरान्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी के निर्देशन में अंत्येष्टि सहायता राशि र 5000 मां राम कली कोरी को दी। इस सहायता राशि राजस्व विभाग से सत्मन्नु विश्वकर्मा पटवारी, नगर पालिका से अशोक शर्मा एवं अमित सिंह की मौजूदगी में दी गई है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.