सिद्धार्थनगर11दिसम्बर24*विश्व भ्रष्टाचार दिवस पर भनवापुर में भ्रष्टाचार भी शर्माया।**मनरेगा की दिहाड़ी में भ्रष्टाचार का कोढ़।*
*भ्रष्टाचार के लिए नित नये किर्तिमान स्थापित करता रोजगार गारंटी योजना।*
*खेतों में फसल कागजों में मनरेगा।*
*भनवापुर बिकास खंड में कागजों में लग रहा है मनरेगा श्रमिकों की फर्जी हाजिरी।*
*भनवापुर में फिर शुरू हो गया शासकीय धन की लूट, रोजगार सेवक लगा रहे हैं फर्जी हाजिरी।*
*चक मार्ग के दोनों तरफ उगी है गेहूं की फसल महज़ कुछ लोगों को खड़ा करके लगाया जा रहा है फर्जी हाजिरी।*
👉 *आज 09 दिसम्बर को विश्व भ्रष्टाचार दिवस पर भी भनवापुर बिकास खंड में जमकर किया गया भ्रष्टाचार।*
*सिद्धार्थनगर*-भनवापुर विकासखंड के ग्राम पंचायत तेनुई में नई तकनीकी से चकमार्ग पटाई का फर्जीवाड़ा किये जाने का मामला चर्चा में बना हुआ है। सूत्रों के मुताबिक ग्राम पंचायत तेनुई में चकमार्ग पटाई में पूर्व में कुछ चंद मनरेगा मजदूरों को लगाकर मिट्टी का कार्य कई दिनों पहले कराया जा चुका है परन्तु अभी भी फर्जी ऑनलाइन मास्टर रोल जारी कर करके मनरेगा मजदूरों के नाम पर 110 श्रमिकों का NMMS द्वारा फर्जी हाजिरी लगाकर सरकारी धन के बंदरबाँट करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है।
*प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि पूर्व में सचिव से अन -बन होने के कारण 01मास्टर रोल शून्य हो गया था इधर कुछ दिनों से मनरेगा नहीं चल रहा और हाजिरी लग रही है यह सच है।*
*अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अब्दुल क्यूम ने बताया कि ग्राम पंचायत तेनुई में जाफर के खेत से वेस्ट ड्रेन तक मिट्टी कार्य पर 110 श्रमिकों का मास्टर रोल जारी है और हाजिरी भी भरा गया*
*D C मनरेगा सिद्धार्थनगर संदीप सिंह ने कहा कि जांच कराकर सख्त कार्य वाही किया जायेगा।*
👉 ग्रामीणों ने वरिष्ठ अधिकारियों से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और फर्जी हाजिरी को शुन्य कराने का किया मांग।
👉 *अभी कुछ दिनों पहले भनवापुर बिकास खंड के ही ग्राम पंचायत नावडीह में 122 श्रमिकों के स्थान पर केवल 05 श्रमिक काम करते हुए पाये गये, ग्राम पंचायत रोहांव बुजुर्ग मे 50 श्रमिकों के मास्टर रोल पर एक भी श्रमिक कहीं दूर दूर तक नहीं दिखाई दिए, ग्राम पंचायत बूढ़ऊं में 175 श्रमिकों के स्थान पर केवल 67 श्रमिकों ही काम करते हुए पाये गये* *ग्राम पंचायत लेड़सर नानकार में भी चक मार्ग के दोनों तरफ गेहूं की फसल लगी हुई थी और 73 श्रमिकों मास्टर रोल जारी करवाकर फर्जी हाजिरी भरा जा रहा था यह तो महज बानगी है अगर पूरे विकास खंड का जांच कर लिया जाये तो इस प्रकार भ्रष्टाचार के दर्जनों मामले सामने आ सकते हैं।*
👉 *यक्ष प्रश्न देश की जनता के पैसों पर अपनी शौक पूरा करने वाले काले बिषधर की तरह उस💰धन पर कुंडली मारकर बैठने वाले जो भ्रष्टाचार की भट्टी पर अपनी- अपनी रोटियां सेक रहे हैं वह सभी सलाखों के पीछे कब जाएंगे?*
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मिर्जापुर11दिसम्बर24*लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर*
मिर्जापुर:11दिसम्बर24*प्रदेश स्तरीय सर्वोत्तम वाहिनी चयन*
पूर्णिया बिहार9दिसंबर24*अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने दो अभियुक्तों कों कांड में लुटे सामानो के साथ किया गिरफ्तार