ब्रेकिंग न्यूज
सिद्धार्थनगर07/05/2022*ग्राम पंचायत महदेवालाला में गंदगी का जमा अम्बार, सफाई कर्मी नदारद।
ग्राम पंचायत महदेवालाला के टोला मरसठवा में जगह जगह कूड़ो का इक्कठा अम्बार।
शिकायत कर्ताका कहना है कि ग्राम पंचायत महदेवालाला में तैनात सफाई कर्मी शिकायत के बाद भी नहीं करता सफाई।
ग्राम पंचायत महदेवालाला में तीन सफाई कर्मी है तैनात, शिकायत होने पर दूसरे गांव का रहने वाला मजदूर कभी कभी कर देता है सफाई।
सफाई करने वाला मजदूर सफाई कर्मचारी नहीं वायरल वीडियो में खुद किया है कबूल।
डीएम/सीडियो/वीडियो के कार्यालय से मात्र कुछ दूरी पर तैनात सफाई कर्मचारी बिना सफाई कार्य किये काटते हैं मौज, जिला प्रशासन मौन।
एक सफाई कर्मी पूर्व अध्यक्ष तो और दूसरे है सहयोगी, उन्हें योगी सरकार के फरमान व डीएम के आदेश का नहीं है डर।
स्वच्छ भारत मिशन की उड़ा रहे सफाई कर्मचारी धज्जियां, जिम्मेदार विभाग मौन।
ग्रामीणों ने उठाया जिलाधिकारी से सफाई कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग।
More Stories
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर 25* केजरीवाल ने बिहार में मारी जोरदार एंट्री ,
कौशाम्बी29सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
गन्नौर हरियाणा29सितम्बर25*किसानों के सुख दुःख में सम्मिलित होकर उनका सहयोग करना ही मेरा परम् कर्तव्य है-जोगेन्द्र नैन