सासाराम रोहतास बिहार26जुलाई2023*आम आदमी पार्टी ने मणिपुर इंसान दुराचार पीड़ित परिवारों की संवेदना में कैंडल मार्च निकाला।
रोहतास से मो0 इमरान अली की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।
पटना व सासाराम बिहार *मणिपुर मे 2 माह से अधिक समय से प्रदेश स्तर पर भारी हिंसा,आगजनी,महिलाओं के साथ दुराचार की घटनाएं हो रही हैं। मणिपुर की राज्य सरकार और केंद्र की भाजपा सरकार जानबूझकर इन घटनाओं को रोकने के लिए समुचित प्रबंध नहीं कर रही है। ऐसे में अराजक तत्वों को और बढ़ावा मिल रहा है अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है कई घर जला दिए गए हैं इतना ही नहीं महिलाओं को नंदन कर परेड कराने और सामूहिक दुराचार की घटनाएं हो रही हैं विकसित हो रहे भारत और सभ्य समाज के लिए यह बेहद दुखद और शर्म की बात है।
मणिपुर भी भारत का अभिन्न अंग है और वहां के निवासी भी भारतीय नागरिक हैं। उनके प्रति एकजुटता और बंधुत्व की भावना प्रदर्शित करने तथा उनके दुख-दर्द के प्रति संवेदनशीलता एवं आत्मीयता जताने के लिए आज शाम 5: बजे कैंडल मार्च का आयोजन किया गया साथ ही केंद्र सरकार से विफल मणिपुर सरकार को बर्खास्त करने, राज्य में तुरंत शांति बहाली करने और दोषियों को सख्त से सख्त सजा यथाशीघ्र दिलाने की मांग की गयी।
आम आदमी पार्टी के द्वारा केंद्र सरकार के विरोध में सासाराम व पटना में विरोध प्रदर्शन किया गया।
More Stories
मथुरा7अगस्त 2025 बलदेव विधानसभा स्थित गढ़ी नंदू गांव में सड़क के नाम पर कीचड़ का ढेर*
मथुरा 8अगस्त 2025अखिल भारत हिंन्दू महासभा मथुरा द्वारा परिचय गोष्ठी।*
मथुरा 8अगस्त 2025तिरंगा यात्रा की सफलता को लेकर मथुरा में हुई पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक