सागर2अगस्त25*सागौनी चैनपुरा के नागरिकों ने पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह से भेंट कर आभार व्यक्त किया*
*सागर। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के सागौनी व चैनपुरा ग्रामों से आए नागरिकों ने पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह से भेंट कर समस्याओं के निराकरण के लिए धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। भेंट करने वालों में पूर्व सरपंच मंगल सिंह सागौनी, गणेश सिंह, पटैरिया जी सत्ताढाना, मंगल सिंह चंद्रहास, रवि सिंह राजपूत, अभय सिंह चैनपुरा, देवी सिंह, रामजी सिंह, जगदीश पटेल, भागीरथ पटेल, दीपक पटेल, रविकांत पटेल, प्रभु पटेल, मुन्ना पटेल, भगवान सिंह पटेल, चैन सिंह साहू, सचिन श्रीवास्तव, ज्ञान सिंह गूजर, राजेश पटेल, वीरेंद्र रैकवार, लीलाधर सेन, कुलदीप सिंह राठौर, राजेंद्र सिंह ठाकुर सहित अनेक ग्रामवासी शामिल रहे।*
More Stories
सुल्तानपुर2अगस्त25*अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए बल्दीराय पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
सुल्तानपुर2अगस्त25*बल्दीराय पुलिस की बड़ी कामयाबी,30 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार*
अयोध्या2अगस्त25*लघु उद्योग भारती कार्यक्रम में शामिल होने प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंदकुमार नंदी पहुंचे अयोध्या।