May 12, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सागर06अप्रैल*मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बागेश्वर धाम के बहेरिया में प्रस्तावित कथास्थल पर धर्मध्वजा स्थापित की*

सागर06अप्रैल*मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बागेश्वर धाम के बहेरिया में प्रस्तावित कथास्थल पर धर्मध्वजा स्थापित की*

सागर06अप्रैल*मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बागेश्वर धाम के बहेरिया में प्रस्तावित कथास्थल पर धर्मध्वजा स्थापित की*

*सागर।* नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बहेरिया में श्री बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र शास्त्री जी के प्रस्तावित कथास्थल का निरीक्षण किया। मंत्री श्री सिंह ने श्री देव हनुमान जी की जयंती के शुभ मुहूर्त पर कथास्थल पहुंच कर पूर्ण वैदिक विधि विधान से गौरी गणेश पूजन व कलश पूजन के साथ पवित्र ध्वजा स्थापित की।

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बहेरिया पर कथास्थल की लगभग 40 एकड़ भूमि पर चल रही समतलीकरण, बैरिकेटिंग, पहुंच मार्ग निर्माण, कथा व्यास के निवास की कुटियों आदि का निरीक्षण कर संतुष्टि व्यक्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि बहेरिया में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री 24 अप्रैल से 30 अप्रैल तक कथावाचन करने पधार रहे हैं।

कथा स्थल पर स्थित प्राचीन पीपल देवता के वृक्ष के सानिध्य में कर्मकांडी ब्राह्मणों के समूह ने वैदिक मंत्रोच्चार, स्वस्तिवाचन के साथ कलश पूजन किया। पवित्र धर्मध्वजा पर कलावा बांधा और अंजनि पुत्र श्री हनुमान जी के जयकारे के साथ धर्मध्वजा की स्थापना की।

इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी, पं विनोद गुरु, नारायण कबीर पंथी, अनिल तिवारी, अनिल जैन नैनधरा, नवीन भट्ट, लक्ष्मण सिंह, अजय लंबरदार तथा आयोजन समिति के सदस्य गण व प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।

अधिमान पत्रकार जितेंद्र रावत नौगांव यूपीआजतक

About The Author

Taza Khabar