*ब्रेकिंग न्यूज✍️*
सहारनपुर7जून25*गंगोह में अमन और भाईचारे के साथ अदा हुई ईद-उल-अजहा की नमाज़*
*हज़ारों अकीदतमंदों ने मांगी अमन की दुआ- प्रशासन रहा सतर्क व अलर्ट.*
*सहारनपुर : गंगोह में मुस्लिम समुदाय ने ईद-उल-अजहा का पर्व पूरे जोश उल्लास और शांति के साथ मनाया कुरैशियान स्थित बड़ी ईदगाह में हज़ारों की संख्या में अकीदतमंदों ने नमाज़ अदा की नमाज़ की इमामत प्रसिद्ध धर्मगुरु मुफ्ती खुशनूद जमाल ने कराई-ईद की नमाज़ के बाद देश में अमन-चैन सौहार्द और अपने परिवार की सलामती के लिए अकीदतमंदों ने दुआ मांगी इस खास मौके पर बुज़ुर्गों युवाओं और बच्चों में ग़ज़ब का उत्साह देखने को मिला नवेद और उबैद जैसे बच्चों ने भी ईद की नमाज़ अदा कर सभी को मुबारकबाद दी इस मौके पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने भी ईद की शुभकामनाएं दीं इस अवसर पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद पूर्व चेयरमैन काज़ी नोमान मसूद रालोद नेता हाजी सलीम कुरैशी क्षेत्राधिकारी गंगोह शशि प्रकाश शर्मा कोतवाली प्रभारी पीयूष दीक्षित कस्बा इंचार्ज राहुल सिंह एलआईयू निरीक्षक रामप्यारी अधिशासी अधिकारी लोकेन्द्र कुमार जोगिंदर सहगल सलमान राणा इकराम कुरैशी हसनैन अली सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी रहे मौजूद सभी ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी और गंगोह की गंगा जमुनी तहज़ीब को आगे बढ़ाने का संदेश दिया*
More Stories
पूर्णिया बिहार 13 अगस्त 25* स्वर्ण पदक विजेता टीया झा का ब्रेन डिस्कवरी पब्लिक स्कूल में भव्य सम्मान
पूर्णिया बिहार 13 अगस्त 25*स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेकर छात्र अपना लक्ष्य एवं भविष्य को बेहतर बना सकते हैं:
पूर्णिया बिहार 13अगस्त25*गंगा नदी के लगातार खतरे के निशान से ऊपर बहने से सहायक कारी कोशी नदी के पानी में भी वृद्धि हुई है।