सहारनपुर7जुलाई25* इमरान मसूद ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा*
*सहारनपुर में कांग्रेस कार्यालय पर नई कार्यकारिणी के गठन कार्यक्रम में सांसद इमरान मसूद ने केंद्र सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश में 500 फॉर्च्यून कंपनियां हैं, लेकिन सरकार की नीतियां 90��अति पिछड़ों और दलितों को पीछे धकेल रही हैं।*
*मसूद ने ईरान के साथ सरकार के रवैये पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जब भारत मुश्किल में था, तब ईरान ने साथ दिया। कश्मीर मुद्दे पर भी ईरान भारत के साथ खड़ा रहा। आज जब ईरान को भारत की जरूरत है, तो सरकार साथ नहीं दे रही।*
*गाजा-फिलिस्तीन मुद्दे पर भी उन्होंने सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि वहां बच्चों का नरसंहार हो रहा है, सरकार ने मदद भेजी, लेकिन चुप है। उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था पर भी सवाल उठाए।*
*पहलगाम आतंकी हमले को लेकर मसूद ने कहा कि सरकार अब तक उन आतंकवादियों को नहीं पकड़ पाई, जिन्होंने हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा। सरकार पहले आतंकियों का स्केच जारी करती है, फिर कहती है कि ये नहीं, कोई और थे। उन्होंने सवाल किया कि आतंकी कैसे आए और कैसे गए, यह सब सरकार की विफलता हैं*
*मीडिया से रूबरू होते हुए सांसद इमरान मसूद ने बताया कि पूरे देश में कांग्रेस द्वारा पार्टी का संघटन सृजन कार्यक्रम चल रहा है राहुल गाँधी और खरगे जी के दिशा निर्देश मे सहारनपुर कांग्रेस कार्यलय पर ये कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे नई कार्यकारणी का घठन किया गया जनपद के 120 लोगो को शपथ दिलाई गई जिसमे 35 प्रतिशत दलित समाज मे लोग भी हे फ़िल्म उदयपुर फिल्म फाइल में इमरान मसूद ने कहा कि ऐसी फिल्में बनाकर संस्कृति खराब की जा रही हे लोगो को कृपट करने की कोशिस की जा रही हे नफरत फैलाने का काम किया जा रहा हे कहीं ना कहीं ऐसी फिल्मों का फर्ज करना चाहिए उत्तराखंड के मंगलोर मे कांवड़ियों ने कार मे सवार मारपीट की कार में महिलाएं बच्चे भी थी जो चीखते रहे पर किसी ने छुड़ाने की कोशिश नहीं की दौड़ा दौड़ा – कर कावड़ियों पिटाई की और कार को पुरी तरह तोड़ डाला इमरान मसूद ने जवाब दिया कावड़ के टाइम पर मुस्लिम को बाहर नहीं जाना चाहिए, बाहर जाने से फर्ज करना चाहिए, सवाल के जवाब में इमरान मसूद ने कहा सनातन की बात करने वाले दलितों पर हो रहे पिछड़ों पर हो रहे अत्याचार बलात्कार पर आखिर चुप क्यों है यह तो उनकी ही जवाब दे ही बनती है, वैसे तो सनातन की बात करते हैं पर जब दलित और पिछड़ों पर जुर्म होता है उन्हें मारा पीटा निवस्त्र कर कर सनातनी चुप क्यों है क्या वह हिंदू नहीं हैं…*
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग