🆕 सहारनपुर ब्रेकिंग….
सहारनपुर31मई25*सोमवार से कार्य शुरू नहीं हुआ तो होगी एफआईआर और ब्लैकलिस्टिंग: नगरायुक्त
सहारनपुर नगरायुक्त शिपू गिरी ने शनिवार को हकीकत नगर में सीएम ग्रिड के तहत बन रही सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य में देरी पर नाराजगी जताते हुए संबंधित ठेकेदार कंपनी को स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि सोमवार से कार्य शुरू नहीं किया गया तो कंपनी को ब्लैकलिस्ट करते हुए एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद व व्यापारियों ने बताया कि सड़क पर काम बंद होने से व्यापार प्रभावित हो रहा है और जगह-जगह गड्ढों व धूल से जनता परेशान है। इस पर नगरायुक्त ने दो दिन में मिट्टी हटवाने व धूल नियंत्रण के लिए टैंकर से छिड़काव कराने के निर्देश दिए। नगरायुक्त ने निर्माण विभाग को भी निर्देशित किया कि सोमवार से काम शुरू न होने की स्थिति में नगर निगम खुद कार्य कराए और खर्च की कटौती कंपनी के बिल से की जाए। निरीक्षण में मुख्य अभियंता बी.के. सिंह, अधिशासी अभियंता आलोक श्रीवास्तव, सहायक अभियंता विपुल शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*