November 26, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर31मई24*थाना गंगौह एवम थाना रामपुर मनिहारान प्रभारियों की बडी कार्रवाई*

सहारनपुर31मई24*थाना गंगौह एवम थाना रामपुर मनिहारान प्रभारियों की बडी कार्रवाई*

सहारनपुर31मई24*थाना गंगौह एवम थाना रामपुर मनिहारान प्रभारियों की बडी कार्रवाई*

*🔷थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह की पुलिस टीम ने जहां किया वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़,5 चोरी की बाईकों के साथ 4 वाहन चोर गिरफ्तार,तो‌ वहीं एक का किया शांतिभंग में चालान*

*🔷थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम की भी जबरदस्त कार्रवाई,लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला सन्नी गिरफ्तार*

*🔷 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा, पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारियां लगातार जारी*

*सहारनपुर*/
*थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने आज एक वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चोरी की 5 मोटर साइकिलो के साथ 4 वाहन चोरों को किया गिरफतार।और यही नहीं एक शांतिभंग में किया चालान।आपको बता दें,कि हरियाणा के जिला करनाल निवासी संजय कुमार ने 20 मई 2024 को थाना गंगौह पहुंचकर‌ अपनी बाईक चोरी होने की एक लिखित तहरीर *थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण* को दी थी हरकत में आये *गंगौह इंस्पेक्टर हदय नारायण सिंह* ने इस मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए एक पुलिस टीम का गठन कर वाहन चोरों के पीछे लगा दी तथा स्वम भी एक बडी‌ टीम के‌ साथ वाहन चेकिंग में जुट गये।आज सुबह इंस्पेक्टर एचएनसिंह की पुलिस टीम उपनिरीक्षक संदीप सिंह व जीतेन्द्र सिंह मय हमराही पुलिस फोर्स के साथ नकुड रोड स्थित पशु पैठ चौराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे,कि सामने दो‌ बाईकों पर सवार युवकों ने पुलिस टीम को जैसे ही वाहन चेकिंग करते देखा,तो इन वाहन चोरों ने अपनी अपनी बाईकें जैसे ही पीछे की और दौड़ाने की कौशिश की,तो‌ पुलिस टीम ने इन चारो वाहन चोरो‌ रोहित उर्फ छोटू पुत्र बुच्चा,अजय उर्फ वारिस उर्फ निजू पुत्र अय्यूब व शकील पुत्र वकील तीनो‌ ही निवासी ग्राम मेनपुरा एवम शावेज़ पुत्र जाकिर निवासी जनपद शामली की घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया,जिनके कब्जे मोके से दो चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गई तथा इनकी निशानदेही पर तीन और बाईकें बरामद कर ली।इन वाहन चोरो‌ का कहना है,कि वह बाईकें चोरी कर तीतरों के जंगलो‌ छुपा देते थे,और मोका मिलने‌ पर कम दामो‌ में बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमा लेते थे।चोरी के मामलों में इनका अपराधिक इतिहास भी काफी लम्बा है।इसके *इंस्पेक्टर हदय नारायण सिंह* की ही पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर संदीप सिंह ने जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए तसव्वर पुत्र तनवीर निवासी कस्बा गंगौह का शांतिभंग में किया चालान।और यही *थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक विपिन कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए एक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले सन्नी पुत्र राजकुमार निवासी कस्बा तीतरों को उसके घर दबिश देते हुए किया गिरफतार।इस मामले में चार और अभियुक्तों को नामजद किया गया।

Taza Khabar