July 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर30जुलाई25*तल्हेडी विधुत उपकेंद्र पर बिजली कटौती बनी ग्रामीणों के लिए समस्या*

सहारनपुर30जुलाई25*तल्हेडी विधुत उपकेंद्र पर बिजली कटौती बनी ग्रामीणों के लिए समस्या*

सहारनपुर30जुलाई25*तल्हेडी विधुत उपकेंद्र पर बिजली कटौती बनी ग्रामीणों के लिए समस्या*

*निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए उठाए जा रहे प्रभावी कदम,रोस्टर के अनुसार हो रही विधुत सप्लाई: एसडीओ संतोष कुमार*

 

*तल्हेडी बुजुर्ग:* क्षेत्र में बिजली कटौती की किल्लत ग्रामीणों के लिए समस्या का कारण बनी हुई हैं, आखिरकार अघोषित विधुत कटौती से क्षेत्रवासियों को कब मिलेगी निजात।
*प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ* के द्वारा प्रदेश में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के आदेश दिए गए हैं ताकि प्रदेश की जनता को भीषण गर्मी के प्रकोप से बचाया जा सके। लेकिन तल्हेडी बुजुर्ग विधुत उपकेंद्र के अधिकारियों पर उसका कोई असर होता दिखाई नहीं दे रहा है।उधर विद्युत कटौती से जूझ रहे ग्रामीणों का कहना है कि भीषण गर्मी में तल्हेडी विधुत उपकेंद्र पर लगातार विधुत आपूर्ति बाधित हो रही है जिसके कारण ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। *मंगलवार को गांव सरसीना* में लगातार 16 घंटों तक विधुत आपूर्ति ठप्प रही। जिसके कारण ग्रामीण पानी व अन्य कार्यों के लिए जूझते नजर आए।क्षेत्र के लोगों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि बिजली बिल जमा ना होने की दशा में विद्युत विभाग की टीम कनेक्शन काटने के लिए गांव में पहुंच जाती है लेकिन लगातार कई घंटों तक गायब रहने वाली बिजली कटौती पर कोई एक्शन नहीं ले रही। *उधर तल्हेडी उपखण्ड अधिकारी सन्तोष कुमार का* कहना है कि रोस्टर के अनुसार क्षेत्र में विधुत सप्लाई की जाती है। जिसके चलते दिन में 6 घंटे विद्युत सप्लाई रोस्टिंग के कारण बंद रहती है। इसके अलावा ग्रिड पर ओवरलोडिंग व मौसम खराब के चलते भी विधुत सप्लाई बाधित हो जाती है जिसके लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।

Taza Khabar