*👉सहारनपुर खबर,,,,*
सहारनपुर3सितम्बर25*थाना गागलहेडी प्रभारी एवम थाना बेहट प्रभारियों की बडी कार्रवाई*
*➡️पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र-DIG अभिषेक सिंह के सख्त एक्शन के चलते*
*➡️एसएसपी आशीष तिवारी,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर*
*➡️थाना गागलहेडी प्रभारी प्रवेश कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने पशु चोरी की घटनाओं का,किया सफल अनावरण*
*➡️थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार शर्मा की पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान पकड़ी पिकअप गाड़ी,चोरी की 2 भेंस,नकदी एवम अवैध असहले के साथ पकड़े 4 पशु चोर*
*➡️थाना बेहट प्रभारी सतपाल सिंह भाटी के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने पकड़ा एक तमंचा धारी बदमाश,अवैध देशी तमंचा व कारतूस बरामद*
*➡️इंस्पेक्टर बेहट सतपाल सिंह भाटी की पुलिस टीम ने दहेज हत्याकांड मे फरार अभियुक्त को किया गिरफतार*
*सहारनपुर*/
पशुओं की चोरी की घटनाओं को अंजाम दे,ग्रामीणों के दिलों में दहशत उत्पन्न करने वाले एक बड़े पशु चोर गिरोह का आज *थाना गागलहेडी प्रभारी प्रवेश कुमार शर्मा* की पुलिस टीम ने किया जोरदार भंडाफोड़।गागलहेडी पुलिस ने 4 पशु चोरों की गिरफ्तारी करते हुए 2 चोरी की भैंसे,एक पिंकअप,20 हजार रूपए नकद एवम अवैध असहला किया बरामद।आपको बता दें,कि थाना गागलहेडी में पशु चोरी की घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज होते ही हरकत में आए *थानाध्यक्ष प्रवेश शर्मा* ने दो पुलिस टीमों का गठन कर पशु चोरों की तलाश में लगा दी।आज *थानाध्यक्ष प्रवेश शर्मा* के कड़े निर्देश पर उनकी पुलिस टीम उपनिरीक्षक शिव कुमार,राजकुमार तोमर एवम देवकरण शर्मा अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ बलियाखेडी हाईवे पुल के नीचे चेकिंग पर थे,कि अचानक सामने से आ रही एक पिंकअप गाड़ी को जैसे ही पुलिस टीम ने रूकने का इशारा किया,पर वह नहीं रूके,लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने इस गाडी का पीछा करते हुए इस पशु चोर गैंग के चारों सदस्यों राजकुमार पुत्र चमन निवासी ग्राम उग्राहु,फरदीन शराफत,जुनैद पुत्र नीशान एवम जतिन पुत्र मोहकम तीनों ही निवासी ग्राम कैलाशपुर को घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया।जिनके कब्जे मौके से पिकअप गाड़ी,2 भैंसे,20 हजार रूपए नकद एवम एक देशी तमंचा व कारतूस बरामद किया।आपको यह भी बता दें,कि पकड़े गए पशु चोरों ने जनपद भर में पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर लोगों में खलबली मचा रखी थी, जिन्हें *थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार शर्मा* की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।इसके अलावा *थाना बेहट प्रभारी सतपाल सिंह भाटी* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अरविंद कुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते चेकिंग के दौरान शाहपुर शाहबुद्दीनपुर के जंगल से एक तमंचा धारी बदमाश को एक देशी तमंचे व कारतूस के साथ किया गिरफतार।पकड़े गए इस तमंचा धारी बदमाश का अपराधिक इतिहास भी निकला चौंकाने वाला।इसके अलावा *इंस्पेक्टर सतपाल सिंह भाटी* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक सतेन्द्र राठी एवम महिला उपनिरीक्षक मनोरमा ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दहेज हत्याकांड में फरार चल रहे अर्जुन कर्णवाल पुत्र सतपाल निवासी ग्राम कुतुबपुर भूखड़ी को कलसिया तिराहे से किया गिरफतार।

More Stories
नई दिल्ली 18 जनवरी 26 * बाबा रामदेव का झज्जर में बड़ा बयान। ..
मथुरा 18 जनवरी 26*एक शातिर चोर को चोरी के एक मोबाइल सहित किया गिरफ्तार। ..
मथुरा 18 जनवरी 26* पुलिस द्वारा 03 शातिर चोरो को किया गिरफ्तार। ..