*ब्रेकिंग न्यूज✍️*
सहारनपुर3अगस्त25*दिल्ली यमुनौत्री हाइवे पर हुआ हादसा-बाइक सवार को बचाने के चक्कर अनियंत्रित होकर पल्टी स्कार्पिओ कार..*
*कार मे सवार लोगों मे मची अफरा-तफरी बाल-बाल बचें सभी कार सवार लोग..*
*मिर्ज़ापुर-सहारनपुर* *थाना मिर्जापुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव जाटों वाला के पास स्थित सिद्धार्थ मॉर्डन स्कूल के पास रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया। बाइक सवार को बचाने की कोशिश में स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही कि कार सवारों को केवल हल्की चोटें आईं! प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार युवक मोबाइल पर बात करते हुए सड़क पर अचानक मुड़ा, जिससे स्कॉर्पियो चालक को संतुलन खो गया और कार सड़क किनारे पलट गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई।*
*घटना की जानकारी मिलते ही मिर्जापुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर यातायात बहाल कराया। स्थानीय लोगों ने बाइक सवार की लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण बताया जा रहा हैं…*
More Stories
मथुरा3अगस्त25* भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन हरियाणा की बैठक मांट तहसील अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत
कौशाम्बी3अगस्त25*कच्चा मकान गिरने से मां बेटी की मौत दूसरी बेटी गंभीर घायल*
प्रयागराज3अगस्त25*रिहायशी इलाकों में गंगा की बाढ़ ने मचाई तबाही?