July 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर29मार्च24*दुकानों के शटर फाड चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो बड़े चोर गिरफ्तार*

सहारनपुर29मार्च24*दुकानों के शटर फाड चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो बड़े चोर गिरफ्तार*

सहारनपुर29मार्च24*दुकानों के शटर फाड चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो बड़े चोर गिरफ्तार*

*➡️चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त पिकअप गाडी,अवैध असलहा,चोरी का बेइंतहा सामान व नकदी बरामद*

*➡️थाना बड़गांव प्रभारी संजीव शर्मा स्वम ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से,दुकान में हुई चोरी व तारकोल के ड्रम चोरी होने का,किया जोरदार खुलासा*

*➡️पूरे जनपद को चोरी की घटनाओं से दहलाने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार,चोरी का बेइंतहा सामान बरामद,*

*➡️बड़गांव क्षेत्र में दुकानों के शटर फाड़कर,बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे यह गिरोहबंद चोर*

*➡️चोरी की घटनाओं के यह मामले एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा एवम एसपी देहात सागर जैन के संज्ञान में आते ही,इन चोरी की घटनाओं के तत्काल खुलासे के थाना बड़गांव प्रभारी संजीव शर्मा को दिए थे कड़े निर्देश*

*सहारनपुर*/
एक थाना बड़गांव क्षेत्र ही नहीं बल्की सम्पूर्ण जनपद में चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर जनता में दहशत फेलाने वाले दो शातिर गिरोह बंद चोरों को स्वम थाना बड़गांव प्रभारी संजीव शर्मा ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से गिरफ्तार कर यह दिखा दिया,कि जब पुलिस अपनी आई पर आती है,तो अपराधी 7 पाताल में क्यों ना छुप जाए पुलिस उसे आखिर खोज ही निकालती है।आपको बता दें,कि 27 मार्च 2024 को गांव मिर्जापुर निवासी संदीप कुमार ने थाना बड़गांव पंहुचकर गांव सिरसकली कला से 15 ड्रम तारकोल के चोरी होने की एक तहरीर दी थी।और यही नही गांव रतनखेडी निवासी प्रशांत शर्मा ने भी अपनी कृष्णा मार्बल टाईल्स की दुकान का शटर तोड़कर एलसीडी,डीवीआर, इन्वर्टर,बेटरे व 15 हजार रूपए चोरी होने की रिपोर्ट थाना बड़गांव में लिखाई थी।जैसे ही यह चोरी के मामले एसएसपी एवम एसपी देहात के संज्ञान में आये,तो उन्होंने इस चोर गिरोह के तत्काल खुलासे के निर्देश थाना बड़गांव प्रभारी संजीव शर्मा को दे डाले।हरकत में आये इंस्पेक्टर संजीव शर्मा ने एक टीम का गठन कर चोरों के पीछे लगा दी तथा स्वम भी अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चोरों की तलाश में चेकिंग करने लगे।कल शाम चेकिंग कर रहे थाना बड़गांव प्रभारी संजीव शर्मा को सूचना मिली,कि कुछ चोर मोरा चौकी के पास खड़े होकर किसी ओर बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे हैं।इंस्पेक्टर संजीव शर्मा ने बिना कुछ देरी किए अपनी एक बडी पुलिस टीम उपनिरीक्षक भारत सिंह,हेड कांस्टेबल राज तोमर, कांस्टेबल सन्नी एवम होमगार्ड सतीश कुमार के साथ उस और ही दौड़ पडे,जहां की पुलिस टीम के पास सूचना थी,जैसे ही पुलिस टीम मोरा चौकी के पास पहुंची,तो दोनो चोर पुलिस टीम को देखते ही भागने लगे,जिन्हें जांबाज पुलिस के जवानों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।पकड़े गए दोनों शातिर चोरों संजय पुत्र जयसिंह निवासी ग्राम खटकाहेडी थाना रामपुर मनिहारान व तुय्यब पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम घाटहेडा थाना रामपुर मनिहारान ने तारकोल के ड्रम चोरी होने व कृष्णा मार्बल टाईल्स की दुकान का शटर तोड़कर सामान चोरी करने का जुर्म इकबाल करते हुए अन्य जगहों पर भी की गई चोरियो के भी खुलासे किए।जिनकी निशानदेही व मोके से पुलिस टीम ने चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त पिकअप गाडी,एक देशी तमंचा,कारतूस,चाकू,13 ड्रम तारकोल,3 बेंटरे,3 जोड़ी पायल,एक जोड़ी चुटकी,4 अंगुठी व 9,550 रूपए नकद बरामद किए।पकड़े गये इन शातिर चोरों के विरुद्ध एक थाना बड़गांव मे ही नहीं बल्की थाना नानोता,थाना रामपुर मनिहारान सहित अन्य थानों में भी चोरी,आर्म्स एक्ट सहित अन्य गम्भीर धाराओं में अनगिनत अपराधिक मामले पंजीकृत हैं।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.