October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर29जुलाई24*थाना सरसावा एवम थाना जनकपुरी प्रभारी की बड़ी कार्रवाई*

सहारनपुर29जुलाई24*थाना सरसावा एवम थाना जनकपुरी प्रभारी की बड़ी कार्रवाई*

सहारनपुर29जुलाई24*थाना सरसावा एवम थाना जनकपुरी प्रभारी की बड़ी कार्रवाई*

*➡️थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय की पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई,एक नशा तस्कर 130 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार*

*➡️कांवड़ यात्रा के चलते क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु,थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो ने चार लोगों का किया शांतिभंग में चालान*

*➡️एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देश पर अपराध करने वालो पर लगातार कार्रवाई*

*सहारनपुर*/
अपराध करने वालो पर इस समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान,पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जबरदस्त तरीके से कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए *थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक चन्द्रपाल सिंह ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से चेकिंग के दौरान गांव अलीपुरा से पिलखनी जाने वाले रास्ते से एक बड़े चरस कारोबारी समीर पुत्र अय्यूब निवासी आली की चुंगी गली नम्बर-8 थाना मण्डी को 130 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से कांवड़ यात्रा के दौरान एक बड़ा विवाद उत्पन्न कर क्षेत्र की शांति व्यवस्था में खलल डालने वाले अजय पुत्र नरेंद्र कुमार निवासी गोपाल नगर नुमाइश केम्प कोतवाली नगर एवम सोरभ पुत्र सुनील कुमार निवासी केशव नगर नुमाइश केम्प कोतवाली नगर का शांतिभंग में किया चालान।इसके अलावा *थाना प्रमोद कुमार सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम टीपी नगर चौकी प्रभारी विवेक वैधवान‌‌ ने ही आज ही क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतू दो युवकों राशिद पुत्र आरिफ निवासी ग्राम पाडानी खुशहालपुर व किरण कुमार उर्फ भोला पुत्र नरेश कुमार निवासी ग्राम खुर्द का भी शांतिभंग में किया चालान। आपको बता दें,कि इस समय कांवड़ यात्रा चल रही है *इंस्पेक्टर जनकपुरी प्रमोद कुमार सिंह* नहीं चाहते,कि उनके शांत क्षेत्र में कोई भी अशांति फेलाये।