May 9, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर26मार्च24*गंगोंह के बुड्ढाखेड़ा में अवैध खनन से भरे पिकअप वाहन की चपेट में आने से 4 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत--*

सहारनपुर26मार्च24*गंगोंह के बुड्ढाखेड़ा में अवैध खनन से भरे पिकअप वाहन की चपेट में आने से 4 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत–*

सहारनपुर26मार्च24*गंगोंह के बुड्ढाखेड़ा में अवैध खनन से भरे पिकअप वाहन की चपेट में आने से 4 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत–*

*▶️राजनीति एवंम पुलिस तालमेल के चलते नहीं रुख रहा यमुना के घाटों से रेत खनन–*

*▶️कभी डंपर तो कभी पिकअप वाहनों पर तिरपाल ढककर आसानी से खनन माफिया दे रहे घटना को अंजाम–*

*▶️आखिर किस बड़े अधिकारी या नेता के इशारे पर गंगोह की सड़कों पर दिन में भी दौड़ रहे हैं बिना नंबर प्लेट के डंपर ट्रक खनन से भरे वाहन–*

*▶️ऐसे वाहन अक्सर सड़कों पर हादसा कर आसानी से निकलने में हो जाते हैं सफल-*

*✅गंगोह(सहारनपुर) यमुना नदी के नाई माजरा घाट की ओर से दौड़ कर आ रहे ग्राम बुड्ढाखेड़ा मे अवैध खनन से भरे पिकअप वाहन की जोरदार टक्कर से 4 वर्षीय मासूम गंभीर रूप से घायल जिसे गंभीर अवस्था में हायर सेंटर ले जाया गया।
इलाज के दौरान देहरादून में आज मंगलवार की सुबह बच्चों ने दम तोड़ दिया बच्चें की मौत की खबर सुनते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई वही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल। बताया जाता है कि रविवार को होली के दिन जहां महिलाएं होलिका की पूजा कर अपने बच्चों की सुख शांति एवं समृद्धि की दुआएं मांगती हैं। उसी दिन शाम करीब 8 बजे जैसे ही होलिका दहन का कार्यशुरू हो रहा था। अनिरुद्ध चार वर्षीय पुत्र सुशील ग्राम बुड्ढाखेड़ा निवासी खेलते-खेलते सड़क की ओर आ गया। इस दौरान यमुना घाट की ओर से अवैध खनन से भरे पिकअप वाहन की अनिरुद्ध चपेट में आ गया। वह बुरी तरह घायल हो गया जैसे ही लोगों ने शोर मचाया वाहन चालक मौके से अवैध खनन से भरी गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही गंगोह थाना प्रभारी एच,एन सिंह भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे गये पिकअप वाहन को कब्जे में ले पुलिस थाने ले गई उधर थाना प्रभारी का कहना है कि इस मामले में मृतक बच्चे के परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है। उधर विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार कोतवाली गंगोह क्षेत्र में पुलिस एवं राजनीतिक गठजोड़ के चलते अवैध रेत खनन को अंजाम दिया जा रहा है। गंगोह के नाईमाजरा घाट,सनौली घाट, कुंडा कला,सैराजपुर,नानूवाला, नांगल घाट से लेकर कुंडा कला आदि जगहो से कभी डंपर वाहन तो कभी छोटे पिकअप वाहनो पर तिरपाल ढककर आसानी से अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है।वही गंगोह की सड़कों पर बिना नंबर प्लेट के वाहन भी सड़कों पर देखे जा सकते हैं हर चौथा डंपर वाहन बिना नंबर प्लेट के सड़कों पर दोडते देखे जा सकते है। वहीं कुछ ट्रक मालिकों ने आगे नंबर प्लेट ऐसी लगाई है। जिस पर नंबर स्पष्ट नहीं दिखाई देता इन गाड़ियों में एक बहुत बड़ा गड़बड़ झाला प्रकाश में आ रहा है जो इस वक्त चर्चा का विषय बना है।

About The Author

Taza Khabar