सहारनपुर25अप्रैल24*देवबंद की बेटी सुभांश आत्रेय ने यूपीएससी की परीक्षा की टॉपटेन सूची में बनाई जगह, सीपीडब्ल्यूडी में मिली नियुक्ति*
देवबंद की बिटिया शुभांश आत्रेय ने यूपीएससी की परीक्षा में टॉप टेन में अपना नाम दर्ज कराया। शुभांश को सीपीडब्ल्यूडी विभाग में नियुक्ति मिली है। वह देश में केंद्र शासित प्रदेशो में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी।
यूपीएससी की परीक्षा में यूपी टॉपर सिद्धार्थ गुप्ता के बाद बीते 16 अप्रैल को संघ लोकसेवा आयोग के घोषित परीक्षा परिणाम में टॉप टेन में शामिल देवबंद के शिक्षक नगर निवासी शुभांश के परिवार में इन दिनों खुशी का माहौल है। परिवार में बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है। सुभांश के पिता अनिल आत्रेय और माता संगीता कौशिक ने बताया कि सुभांश ने वर्ष 2011 में देवबंद के दून वैली पब्लिक स्कूल से हाईस्कूल टॉप करने के बाद मुजफ्फरनगर के होली एंजेल्स कॉवेंट स्कूल से सीबीएसई बोर्ड से ही कक्षा 12 में टॉप किया। जिसके बाद उनकी शिक्षा का सफर हिमाचल के हमीरपुर से आर्किटेक्ट और रुडकी आईटीआई से एमटैक सिविल करने के बाद दिल्ली आईआईटी से पीएचडी प्रारंभ की। इसी दौरान उनका विवाह केरल निवासी नितिन के साथ बीते वर्ष जून में हुआ। लेकिन पढ़ाई का सफर जारी रहा। पिता अनिल आत्रेय ने बताया पीएचडी करने के साथ-साथ ही सुभांश ने यूपीएससी के प्रथम प्रयास में ही देश में 10 वां स्थान प्राप्त कर परिवार का ही नहीं देवबंद और जनपद का मान देश में बढ़ाया। बताया कि सुभांश को सीपीडब्ल्यूडी में नियुक्ति मिली है। पिता अनिल के मुताबिक सुभांश की छोटी बहन सिमोन आत्रेय असिस्टेंट मेनेजर के पद पर हैं जबकि छोटा भाई शाश्वर आत्रेय कोलकाता में अपनी पढ़ाई कर रहे हैं
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*