May 6, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी24अप्रैल2024*भारतीय कुश्ती को नई रफ्तार देने के लिए बनारस से पहली बार नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप का आगाज होने जा रहा है।

वाराणसी24अप्रैल2024*भारतीय कुश्ती को नई रफ्तार देने के लिए बनारस से पहली बार नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप का आगाज होने जा रहा है।

वाराणसी24अप्रैल2024*भारतीय कुश्ती को नई रफ्तार देने के लिए बनारस से पहली बार नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप का आगाज होने जा रहा है।

वाराणसी से सिटी रिपोर्टर नीलिमा राय की रिपोर्ट यूपीआजतक

वाराणसी (ब्यूरो)। लंबे समय से विवादों से घिरे भारती

कुश्ती संघ और यूडब्ल्यूडब्ल्यू (यूनाइटेड वल्ड रेसलिंग)

से प्रतिबंध हटने के बाद भारतीय कुश्ती को नई रफ्तार

देने के लिए बनारस से पहली बार नेशनल कुश्ती

चैंपियनशिप का आगाज होने जा रहा है। बीएचयू के

महाराज विभूति नारायण सिंह इंडोर स्टेडियम (एम्फी

थियेटर) में आज यानी 24 से 26 अप्रैल तक होने वाली

चैंपियनशिप के लिए अखाड़ा तैयार हो गया है। खास

बात ये है कि अब तक चले आ रहे सभी विवादों को

दरकिनार कर कुश्ती को नया आयाम देने के लिए इस

चैंपियनशिप में 25 राज्यों के 500 से अधिक पहलवान

प्रतिभाग करेंगे, जिसमें 350 पुरुष तथा 150 महिला

पहलवानों की भागीदारी होगी। इनके अलावा इस स्पर्धा

में 100 कोच, रेफरी और फिजियोथेरेपिस्ट भी शामिल

होंगे.

About The Author