November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर24मई24*थाना चिलकाना,थाना सरसावा एवम थाना मण्डी प्रभारियों की बडी कार्रवाई*

सहारनपुर24मई24*थाना चिलकाना,थाना सरसावा एवम थाना मण्डी प्रभारियों की बडी कार्रवाई*

सहारनपुर24मई24*थाना चिलकाना,थाना सरसावा एवम थाना मण्डी प्रभारियों की बडी कार्रवाई*

थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव की पुलिस टीमो‌ की दो‌ शस्त्र धारक बदमाशों पर जबरदस्त कार्रवाई,दो नाजायज चाकूओं के साथ दो बदमाश गिरफतार*

थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय की पुलिस टीम ने हत्या के प्रयास के मामले में जिला कारागार में बंद एक बदमाश को कस्टडी रिमांड पर लेकर उसकी निशानदेही पर देशी तमंचा,जिदा एवम खोखा कारतूस किए बरामद*

थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह की पुलिस टीम ने पकड़ा छुराधारी बदमाश,कब्जे से एक नाजायज छुरा बरामद*

एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई*

*सहारनपुर*/
अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से चिलकाना क्षेत्र मे हो रहे अपराधो को पूर्णतया जमींदोज करने वाले *थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम टोडरपुर चौकी प्रभारी राजेंद्र गिरी ने जहां अपनी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान ग्राम दुधगढ के पास से एक बदमाश मुर्सलीन पुत्र जहीर निवासी ग्राम दुमझेडा को एक नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है,तो वहीं *थानाध्यक्ष कपिल देव* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक आकाश कुमार ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से चेकिंग के ही दौरान प्राईमरी स्कूल गांव चालकपुर के पास से एक बदमाश राशिद पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम सुचेलादेवा को एक नाजायज चाकू के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि पकडे गये दोनों बदमाश ग्रामीणों को चाकू दिखाकर उनमें दहशत उत्पन्न कर उनसे पैसे छिनने का काम करते थे,जिन्हे *थानाध्यक्ष कपिल देव* की टीमों ने धर दबोचा।इसके अलावा *थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक चन्द्रपाल सिंह ने अपनी एक बड़ी पुलिस टीम के साथ हत्या के प्रयास मे जिला कारागार में बंद एक अभियुक्त युवराज पुत्र संजय निवासी अलीपुरा को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर वह देशी तमंचा,एक खोखा एवम दो जिंदा कारतूस भी ग्राम अलीपुरा की और से गांव ननवाखेडी की और जाने वाले रास्ते स्थित पापुलर के बाग से बरामद कर लिए हैं,जिससे इस अभियुक्त ने जान से मार डालने की नियत से गांव अलीपुरा निवासी सुधीर कुमार पर फायर किया था।पुलिस की लगातार दबिशो के चलते डरे सहमे युवराज ने बाद में माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण भी कर लिया था।और यही नहीं *थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक ललित तोमर ने भी तेज तर्रार कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान वाल्मीकि मंदिर के पास से एक छुराधारी बदमाश दानिश पुत्र सलीम निवासी भावसराय छीपियान कोतवाली नगर को एक नाजायज छुरे के साथ किया गिरफतार।

Taza Khabar