June 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर23मई24*गंगौह क्षेत्र मे कल छूरे से गला रेतकर की गई युवती की हत्या का हुआ सफल अनावरण*

सहारनपुर23मई24*गंगौह क्षेत्र मे कल छूरे से गला रेतकर की गई युवती की हत्या का हुआ सफल अनावरण*

सहारनपुर23मई24*गंगौह क्षेत्र मे कल छूरे से गला रेतकर की गई युवती की हत्या का हुआ सफल अनावरण*

*🔷थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह व उनकी पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी*

*🔷युवती को मोंत के घाट उतारने वाला युवक चेकिंग के दौरान गिरफ्तार,पकड़े गए युवक के कब्जे से घटना में प्रयुक्त छूरा एवम मोबाइल फोन बरामद*

*🔷जिसका खुलासा आज एसपी देहात सागर जैन द्वारा पत्रकारों के समक्ष भी किया गया*

*सहारनपुर*/
22 मई को युवती की छूरे से गला रेतकर की गई हत्या का आज थाना गंगौह प्रभारी प्रभारी हृदय नारायण सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से मात्र 18 घंटे में किया भंडाफोड़।इस हत्याकांड में लिप्त हत्यारे की गिरफ्तारी कर उससे वह अवैध छूरा भी बरामद कर लिया है जिससे युवती का गला रेता गया था।जिसका जोरदार खुलासा आज एसपी देहात सागर जैन‌ द्वारा पत्रकारों के समक्ष भी किया गया।आपको बता दें,कि कल किसी अज्ञात युवक द्वारा एक लड़की की छूरे से गला रेतकर हत्या कर शव राम कृष्ण मेहता इंटर कालेज स्थित सैनी रेस्टोरेंट के पास फेंककर फरार हो गया था।जैसे ही यह मामला एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा एवम एसपी देहात सागर जैन के संज्ञान में आया,तो उन्होंने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के आदेश इंस्पेक्टर गंगौह हृदय नारायण सिंह को दे डाले।इस हत्याकांड को लेकर हरकत में आए थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह ने एक टीम का गठन कर हत्यारो के पीछे लगा तथा स्वम भी हत्यारे की तलाश मे दबिशे देने लगे।आज अपनी पुलिस टीम संदीप सिंह,जीतेन्द्र सिंह व अन्य पुलिस दल के साथ चेकिंग कर रहे इंस्पेक्टर हृदय नारायण सिंह को युवती के हत्यारे की सहारनपुर मुजफ्फरनगर हाईवे पर होने की सूचना मिली,तो हृदय नारायण सिंह ने अपनी जान की परवाह किए बगेर अपनी पुलिस टीम के साथ उस और ही दौड़ लगा दी,जहां पर हत्यारे के होने की सूचना थी,जैसे ही पुलिस टीम हत्यारे के पास पंहुची,तो पुलिस टीम को अपनी आता देख हत्यारे ने कस्बा देवबंद के पास बड़े ओवरब्रिज की और दौड़ लगा दी,लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने अपनी जान की परवाह किए बगेर हत्यारे की चारों और से घेराबंदी कर इस हत्यारे सागर पुत्र देवेन्द्र गुर्जर निवासी जनपद मेरठ को पकड़ लिया,जिसके कब्जे मोके से घटना प्रयुक्त छूरा एवम एक मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।पकड़े गए सागर ने पुलिस टीम को बताया,कि उसकी दोस्ती उक्त युवती से 3/4 साल से थी,जब युवती को पता चला,कि में शादीशुदा हूं,तो वह मुझसे दूर रहने लगी‌ थी,कल भी हम दोनों मे आपसी विवाद हुआ था,उसी को लेकर मेने लड़की को मोंत के घाट उतार दिया।इस हत्याकांड का चंद ही घंटों में सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम की क्षेत्र में लोगों द्वारा जमकर प्रशंसा की जा रही है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.