*बड़ी कार्रवाई*
सहारनपुर23दिसम्बर24*खनन अधिकारी ने पकड़े दर्जनभर अवैध खनन से लदे वाहन, रैंकिंग करने वाले भी दबोचे*
सहारनपुर अवैध खनन पर रोक लगाने के डीएम सहारनपुर मनीष बंसल के आदेशों के बाद एक्शन मोड में आए खनन विभाग ने जनपद के अलग अलग स्थानों पर विशेष चैकिंग अभियान चलाया इस दौरान टीम ने बिना रॉयल्टी के करीब दस वाहन पकड़े है इतना ही नहीं अधिकारियों की रैंकिंग कर लोकेशन बताने और अवैध खनन का परिवहन कराने वाले एक खनन तस्कर को भी एक कार सहित टीम ने धर दबोचा। खनन विभाग की इस कार्यवाही से जिलेभर में अवैध खनन का परिवहन कराने वालो के हड़कंप मचा हुआ है। टीम ने पकड़े गए अवैध खनन के सभी वाहनों को संबंधित थानों के सुपुर्द कर दिया है
अधिकारियों का कहना है कि अवैध खनन और अवैध खनन के परिवहन पर अंकुश लगाने के साथ ही अधिकारियों की लोकेशन बताने और रैंकिंग कर अवैध खनन के वाहन निकलवाने वालो के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी इसके अलावा व्हाट्स एप ग्रुप बनाकर अवैध खनन निकलवाने वाले ग्रुपों की भी जांच कर कार्यवाही की जाएगी…
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*