October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर23दिसम्बर24*खनन अधिकारी ने पकड़े दर्जनभर अवैध खनन से लदे वाहन, रैंकिंग करने वाले भी दबोचे*

सहारनपुर23दिसम्बर24*खनन अधिकारी ने पकड़े दर्जनभर अवैध खनन से लदे वाहन, रैंकिंग करने वाले भी दबोचे*

*बड़ी कार्रवाई*

सहारनपुर23दिसम्बर24*खनन अधिकारी ने पकड़े दर्जनभर अवैध खनन से लदे वाहन, रैंकिंग करने वाले भी दबोचे*

सहारनपुर अवैध खनन पर रोक लगाने के डीएम सहारनपुर मनीष बंसल के आदेशों के बाद एक्शन मोड में आए खनन विभाग ने जनपद के अलग अलग स्थानों पर विशेष चैकिंग अभियान चलाया इस दौरान टीम ने बिना रॉयल्टी के करीब दस वाहन पकड़े है इतना ही नहीं अधिकारियों की रैंकिंग कर लोकेशन बताने और अवैध खनन का परिवहन कराने वाले एक खनन तस्कर को भी एक कार सहित टीम ने धर दबोचा। खनन विभाग की इस कार्यवाही से जिलेभर में अवैध खनन का परिवहन कराने वालो के हड़कंप मचा हुआ है। टीम ने पकड़े गए अवैध खनन के सभी वाहनों को संबंधित थानों के सुपुर्द कर दिया है

अधिकारियों का कहना है कि अवैध खनन और अवैध खनन के परिवहन पर अंकुश लगाने के साथ ही अधिकारियों की लोकेशन बताने और रैंकिंग कर अवैध खनन के वाहन निकलवाने वालो के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी इसके अलावा व्हाट्स एप ग्रुप बनाकर अवैध खनन निकलवाने वाले ग्रुपों की भी जांच कर कार्यवाही की जाएगी…

Taza Khabar