सहारनपुर21दिसम्बर24*अधिवक्ता एसोसिएशन के चुनाव में ठाकुर विशंभर सिंह पुंडीर गुट की ऐतिहासिक जीत,*
*सभी पदों पर ऐतिहासिक जीत के बाद मनाया जश्न, अधिवक्ता लाला भाई को कंधे पर उठाकर वकीलों ने किया भांगड़ा…*
*सहारनपुर समाचार*
सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में ठाकुर विशंभर सिंह पुंडीर गुट ने एक बार फिर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है, अध्यक्ष पद के लिए ठाकुर विशंभर सिंह गुट के अभय सिंह सैनी ने 859 मत लेकर 218 वोटो से जीत दर्ज कराई है साथ ही सभी 11 पदों पर भी ठाकुर विशंभर सिंह पुंडीर के उम्मीदवारो ने जीत का परचम फहराया है।
*इस जीत के बाद* बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं ने ढोल ताशों पर जमकर डांस किया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया, ठाकुर विशंभर सिंह पुंडीर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपो का जवाब ही हमारी ऐतिहासिक जीत है, वह समय समय पर अधिवक्ताओं के हितों में कार्य करते आये हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे।

More Stories
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..
कोतवाली 19 जनवरी 26 * नगला प्रेमी में 4 लोगो के मर्डर से मचा हड़कम। ..
कानपुर 19 जनवरी 26 * मोबाइल मिलते ही लोगों के खिल उठे चेहरे। …