सहारनपुर20मार्च24*थाना मण्डी,थाना फतेहपुर,थाना जनकपुरी,थाना चिलकाना एवम थाना बेहट से बड़ी खबर,*
*➡️थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमो की दो शराब माफियाओं सहित एक लूटेरे पर बड़ी कार्रवाई, बेइंतहा शराब,देशी तमंचा, कारतूस व नकदी बरामद*
*➡️थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीमो की अवैध असलहा धारक व छुराधारी बदमाश पर बड़ी कार्रवाई*
*➡️थाना जनकपुरी प्रभारी अमरपाल शर्मा की पुलिस टीमो की दो बड़ी कार्रवाई,गौमांस तथा उपकरणों के साथ गौकश व चोरी की बाईक,चाकू के साथ वाहन चोर गिरफ्तार*
*➡️थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव की पुलिस टीम की भी चरस कारोबारी पर जबरदस्त कार्रवाई,160 ग्राम अवैध चरस बरामद*
*➡️थाना बेहट इंस्पेक्टर योगेश शर्मा की पुलिस टीम की दो स्मेक तस्करो पर बड़ी कार्रवाई,15 ग्राम अवैध स्मेक बरामद*
*➡️एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देशो के चलते जनपद भर में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई*
*सहारनपुर*/
थाना मण्डी की कमान सम्भालते ही अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से बड़े से बडे अपराधियों को लोहे के चबाने वाले *इंस्पेक्टर नेमचंद सिंह* की पुलिस टीमों ने एक बार फिर तीन बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक शातिर लूटेरे के साथ साथ दो शराब माफियाओं को भी बेइंतहा शराब के जखीरे के साथ किया गिरफतार,जिनके कब्जे अवैध शराब की बेइंतहा फ्रूटी,40 टेट्रा पेक अवैध देशी शराब,देशी तमंचा,कारतूस एवम नकदी बरामद की गई।आपको बता दें,कि पहली कामयाबी हासिल करते हुए *इंस्पेक्टर नेमचंद सिंह* की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर प्रवेज कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से गोटेशाह कब्रिस्तान के पास से चेकिंग के दौरान एक ऐसे लूटेरे फिरोज पुत्र नसीर निवासी पीर वाली गली को एक देशी तमंचे,कारतूस एवम 1200 रूपए नकद के साथ किया गिरफतार,जिसने पिछले माह अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर दो बाईको पर सवार हो दिनेश विहार निवासी मौ,आबिद के साथ लूट की घटना को अंजाम देते हुए क्षेत्र मे दहशत का माहौल उत्पन्न किया था।दूसरी बड़ी कार्रवाई *इंस्पेक्टर नेमंचद सिंह* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम कटहरा प्रथम चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार सोलंकी ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से एक शराब तस्कर राकेश पुत्र पूरण निवासी मातागढ को चेकिंग के दौरान मातागढ चौराहे से 30 पव्वे फ्रूटी देशी शराब के साथ किया गिरफतार,जबकि इसी थाने के ही सब इंस्पेक्टर अतुल कुमार ने भी सरकारी स्कूल,सिराज कालोनी गेट के पास चेकिंग के दौरान एक शराब माफिया एहकाम पुत्र इरशाद निवासी जैन कालोनी खाताखेडी को 40 ट्रेटा पेक देशी शराब के साथ पकड़ा।जबकि *थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक सोनू राणा ने एक तमंचाधारी बदमाश आरिफ पुत्र ताहीर निवासी ग्राम गंदेवडा को एक देशी तमंचा व कारतूस के साथ किया गिरफतार,इसके अतिरिक्त *धर्मेन्द्र कुमार* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक सोरव यादव ने एक छुराधारी बदमाश आफताब पुत्र सलीम निवासी क़स्बा छुटमलपुर को एक नाजायज छुरे के साथ पकडा।इसके अलावा *थाना जनकपुरी प्रभारी अमरपाल शर्मा* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक इन्द्रसेन अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से जहां बीनू विहार से आगे पक्के रास्ते से चेकिंग के दौरान एक गौकश को 5 किलो ग्राम गौमांस,गौकशी के उपकरणों के साथ पकड़ा,तो वहीं *इंस्पेक्टर अमरपाल शर्मा* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक पीयूष कुमार ने चेकिंग के दौरान जमालपुर की पुलिया से एक शातिर वाहन चोर अनूप सिंह पुत्र मदन लाल निवासी ग्राम रनियाला दयालपुर थाना नकुड को एक चोरी की बाईक व नाजायज चाकू के साथ किया गिरफतार।और यही नहीं *थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान एक चरस कारोबारी इमरान उर्फ नानी पुत्र मजीद निवासी ग्राम दुमझेडा को 160 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफतार।जबकि *बेहट इंस्पेक्टर योगेश शर्मा* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक बलराम सिह ने चेकिंग के दौरान दो नशा तस्करो वसीम पुत्र नसीम व सलमान पुत्र यासीन दोनों ही निवासी ग्राम रीढी मोहिद्दीनपुर को 15 ग्राम अवैध स्मेक के साथ पकड़ा।
More Stories
जबलपुर01जुलाई25*यदि बच्चे माता-पिता की देखभाल नहीं कर रहे, तो ऐसे कर सकते हैं केस*
पुरानी दिल्ली 01जुलाई25रेलवे स्टेशन का नया नाम महाराज अग्रसेन रेलवे स्टेशन होगा*
लखनऊ01जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल परसुबह 07 बजे की बड़ी खबरें……………….*