सहारनपुर2नवम्बर21**ईसाई समाज ने किया अपने पुर्वजो को याद**
आज ईसाई समाज के लोगों ने अपने मृत पूर्वजों को याद किया। इस मौके पर शहर के चर्चों मैं प्रार्थना सभा हुई । सुबह से ही लोगों ने कब्रिस्तान में पहुंचना शुरू कर दिया था । वहां पर साफ सफाई की व कब्रों पर फूल माला व मोमबत्ती जलाई इस मौके पर फादर कब्रिस्तान पहुंचे वहां पर सारी कब्र पर पवित्र पानी से आशीष जी और फादर जॉन मैनडनसा ने कहा आज के दिन मृत विश्वासी के लिए प्रार्थना की जाती है और जो लोग जिंदा है वह अच्छा जीवन व अच्छी बातें करें और स्वर्ग में अपना स्थान बनाए। इस मौके पर फादर बनेटिक रोज, सिस्टर अगस्टिन मैरी , सिस्टर चंद्रकला , सिस्टर संगीता ,अर्चना जॉय , अजय सोलोमन , माइकल सोलोमन , ईवलिन मेस्सी, अनुपम फ्रांसिस, लॉरेंस विक्टर, अनुष्का सैमुअल, टोनी आत्माराम, रोज़ी, नीरज जॉय,आदी मौजूद रही।सहारनपुर से रितिन पुण्डीर की रिपोर्ट युपीआजतक
More Stories
देवरिया5अगस्त25*छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र का जन्मदिन मनाया गया।
कानपुर5.8.25*मेसर्स डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के लिए 03 दिवसीय कस्टमाइज्ड ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया।
मथुरा5अगस्त25* जैन हॉस्पिटल में एक बच्ची को ओवरडोज इंजेक्शन दिए जाने पर बच्ची का पड़ा शरीर सुन्न