सहारनपुर2नवम्बर21**ईसाई समाज ने किया अपने पुर्वजो को याद**
आज ईसाई समाज के लोगों ने अपने मृत पूर्वजों को याद किया। इस मौके पर शहर के चर्चों मैं प्रार्थना सभा हुई । सुबह से ही लोगों ने कब्रिस्तान में पहुंचना शुरू कर दिया था । वहां पर साफ सफाई की व कब्रों पर फूल माला व मोमबत्ती जलाई इस मौके पर फादर कब्रिस्तान पहुंचे वहां पर सारी कब्र पर पवित्र पानी से आशीष जी और फादर जॉन मैनडनसा ने कहा आज के दिन मृत विश्वासी के लिए प्रार्थना की जाती है और जो लोग जिंदा है वह अच्छा जीवन व अच्छी बातें करें और स्वर्ग में अपना स्थान बनाए। इस मौके पर फादर बनेटिक रोज, सिस्टर अगस्टिन मैरी , सिस्टर चंद्रकला , सिस्टर संगीता ,अर्चना जॉय , अजय सोलोमन , माइकल सोलोमन , ईवलिन मेस्सी, अनुपम फ्रांसिस, लॉरेंस विक्टर, अनुष्का सैमुअल, टोनी आत्माराम, रोज़ी, नीरज जॉय,आदी मौजूद रही।सहारनपुर से रितिन पुण्डीर की रिपोर्ट युपीआजतक
More Stories
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24 बिहार के छातापुर विधानसभा क्षेत्र: शोक संवेदना और जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन
कौशांबी23दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी23दिसम्बर24*महिला सशक्तिकरण पर महिलाओं बालिकाओं को जागरूक करने के लिए बड़ा कार्यक्रम आयोजित*